राष्ट्रीय

तेलंगाना में बंदरों के हमलों में 30 मेमनों ने गंवाई जान
23-Jul-2020 6:28 PM
तेलंगाना में बंदरों के हमलों में 30 मेमनों ने गंवाई जान

हैदराबाद, 23 जुलाई। तेलंगाना के सूर्यपेट जिले के एक गांव में उत्पाती बंदरों ने बुधवार को लगभग 30 मेमनों को मार डाला। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह घटना शोबनाद्रिगुडेम गांव में हुई, जो बंदर के खतरे, उत्पात के लिए जाना जाता है।

लगभग 20 बंदरों के एक समूह ने कृषि क्षेत्रों में चरने के लिए भेड़ के झुंड को ले जाते समय एक चरवाहे द्वारा शेड में छोड़े गए भेड़ के बच्चों पर हमला कर दिया।

बंदरों के हमले के वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था और उत्पाती बंदरों ने असहाय मेमनों को मार डाला जो बमुश्किल 30 दिन के थे।

कुछ पड़ोसियों ने बंदरों का पीछा करने की कोशिश की लेकिन असफल रहे। बंदरों द्वारा काटे जाने से सभी मेमनों की मौत हो गई।

सूर्यपेट राज्य के उन जिलों में से एक है जहां बंदरों के झुंड घरों में घुसते हैं, व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर हमला करते हैं और लोगों को परेशान करते हैं।(ians)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news