राष्ट्रीय

स्वप्ना के लॉकर से 1 करोड़ रुपये, 1 किलो सोना : एनआईए
25-Jul-2020 8:30 AM
स्वप्ना के लॉकर से 1 करोड़ रुपये, 1 किलो सोना : एनआईए

कोच्चि, 24 जुलाई (आईएएनएस)| केरल में सोना तस्करी मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने यहां शुक्रवार को एनआईए की एक विशेष अदालत को बताया कि उन्होंने आरोपी स्वप्ना सुरेश के बैंक लॉकर से एक करोड़ रुपये और एक किलो सोना जब्त किया है, जिसे (स्वप्ना) एक अन्य सह आरोपी संदीप नायर के साथ 21 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। दोनों को शुक्रवार को उनके रिमांड के अंत में अदालत में पेश किया गया। अदालती कार्यवाही के बाद, दोनों को काक्कनाड जेल भेज दिया गया।

अदालत में अपनी पेशी के दौरान, स्वप्ना ने अनुरोध किया कि वह बहुत दबाव में है और उसने अपने दोनों बच्चों को देखने की इच्छा व्यक्त की।

सोने की तस्करी का मामला तब सामने आया जब यहां यूएई वाणिज्य दूतावास के एक पूर्व कर्मचारी पी.एस. सरिथ को सीमा शुल्क ने 5 जुलाई को दुबई से तिरुवनंतपुरम राजनयिक सामान में 30 किलोग्राम सोने की तस्करी करने के मामले में गिरफ्तार किया था।

कस्टम ने कोर्ट से स्वप्ना और सुरेश को हिरासत में लेने की मांग की जिन्हें एनआईए टीम ने इस महीने बेंगलुरु से गिरफ्तार किया था।

कस्टम ने मामले को आर्थिक अपराध के रूप में दर्ज किया है और एक अलग अदालत इस मामले को देखेगी।

चूंकि वह अदालत सोमवार को खुलेगी, इसलिए एजेंसी को तब तक दोनों आरोपियों को पेश करने और उनकी हिरासत की मांग करने के लिए इंतजार करना होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news