राष्ट्रीय

एमपी में दलित परिवार शौचालय में रहने को मजबूर
25-Jul-2020 8:34 AM
 एमपी में दलित परिवार शौचालय में रहने को मजबूर

photo credit : नई दुनिया

टीकमगढ़, 24 जुलाई (आईएएनएस)| केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक गरीबों को आवास देने की बात करती हैं, मगर मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में एक दलित परिवार पिछले कई सालों से शौचालय में रहने को मजबूर है। वहीं प्रशासन दलित परिवार के शौचालय में रहने की बात को नकार रहा है। मगनलाल अहिरवार का परिवार टीकमगढ़ जिले के मोहनगढ़ क्षेत्र के केशवगढ़ ग्राम पंचायत में निवास करता है। उसके परिवार में पत्नी औ चार बच्चे भी हैं। ये सभी चार साल से शौचालय में रह रहे हैं। मगनलाल की पत्नी फूला देवी बताती है कि उसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान नहीं मिला है, उसने कई बार अधिकारियों से कहा, मगर किसी ने नहीं सुना। इस दंपति ने बेटी की शादी भी इसी शौचालय में की थी।

परिजनों की मानें तो इस शौचालय के नाम पर बिजली कनेक्शन भी मिल गया है और उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन भी, मगर मकान नहीं मिला।

मोहनगढ़ के तहसीलदार डॉ. अभिजीत सिंह ने आईएएनएस से कहा, "यह मामला मुझे भी सुनने में आया है, रिपोर्ट मंगाई है। दो-तीन दिन पहले मगनलाल स्वयं आया था और उसने इस बात को नकारा था कि वह अपने परिवार के साथ शौचालय में रहता है। गांव में उसका पैतृक मकान है।"

डॉ. सिंह ने आगे कहा कि जिस व्यक्ति के परिवार का मसला सामने आ रहा है, वह फिलहाल शौचालय में नहीं रहता, हो सकता है कि पहले कभी रहा हो।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news