राष्ट्रीय

नक्सलबारी में एसटीएफ एजेंट हूं : राजीव खंडेलवाल
26-Jul-2020 9:09 AM
नक्सलबारी में एसटीएफ एजेंट हूं : राजीव खंडेलवाल

मुंबई, 25 जुलाई (आईएएनएस)| अभिनेता राजीव खंडेलवाल अभिनीत नक्सलबारी की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इस अवसर पर अभिनेता ने कहा कि वह इस वेब श्रृंखला में एक एसटीएफ एजेंट की भूमिका निभा रहे हैं। राजीव खंडेलवाल ने कहा, "इसमें बहुत तीव्रता है। स्तब्धता इसके लिए एक स्वाभाविक प्रश्न है और मूंछें रखना एक ऐसी चीज है जिसे मैंने पहली बार रखी है। उम्मीद है कि दर्शक इसे स्वीकार करेंगे। सबसे बड़ी चुनौती सही तीव्रता के साथ शांति को संतुलित करना है, जिसे सहजता से होना होगा।"

उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर, यह निर्देशक पार्थो मित्रा के लिए बहुत बड़ा टास्क है। अभी शूटिंग का सबसे दिलचस्प हिस्सा, बारिश में घने जंगलों में एक्शन दृश्य शूट करना हैं, जहां चारों ओर कीचड़ है। कीड़े, पक्षियों और कभी-कभार सांप की अनुकूल कंपनी, इसे मजेदार और रोमांचक बना देती है। सुबह से ले कर शाम तक, यह अपने आप में एक नया अनुभव है।

आठ-एपिसोड की यह एक्शन से भरपूर सीरीज, एक लाल विद्रोह के खिलाफ नायक की लड़ाई की एक काल्पनिक कहानी है। यह राघव (राजीव खंडेलवाल) के लिए समय के खिलाफ एक दौड़ है - एक पुलिस वाला, जो दिन बचाने के लिए सभी बाधाओं के खिलाफ खड़ा है। एक्शन से भरपूर यह सीरीज महाराष्ट्र और महानगरों के घने जंगलों के बीच स्थापित है, जो नक्सलवादी के लिए नया अड्डा बन गया है।

स्टार कास्ट में राजीव खंडेलवाल (राघव), टीना दत्ता (केतकी), श्रीजिता डे (प्रकृति), सत्यदीप मिश्रा (पाहन), शक्ति आनंद (बिनु अत्रम) और आमिर अली (केसवानी) प्रमुख भूमिकाओं में हैं। नक्सलबारी को इस वर्ष के अंत में विशेष रूप से जी5 पर रिलीज किया जाएगा।

--आईएएनएस

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news