राष्ट्रीय

राहुल ने वीडियो ट्वीट किया कि इस महामारी में भी लोकतंत्र बर्बाद करने में लगी बीजेपी
26-Jul-2020 2:22 PM
राहुल ने वीडियो ट्वीट किया कि इस महामारी में भी लोकतंत्र बर्बाद करने में लगी बीजेपी

राहुल गांधी द्वारा ट्वीट किए गए वीडियो मे दिखाया गया है कि कैसे आज पूरा देश कोरोना जैसी जानलेवा बीरमारी से जूझ रहा है। वहीं, इस महामारी में भी बीजेपी ‘शर्मनाक’ हरकतों और साजिशों से बाज नहीं आ रही है। वीडियो दिखाया गया है कि पूरा देश जहां कोरोना महामारी से जूझ रहा है, वहीं इस मुश्किल घड़ी में भी बीजेपी लोकतंत्र को गिराने उसे बर्बाद करने में जुटी हुई है। वीडियो में कहा गया है कि 2018 में राजस्थान की जनता ने अपने वोटों से कांग्रेस को राज्य में बहुमत दिया था, लेकिन कांग्रेस की चुनी हुई सरकार के खिलाफ बीजेपी षड्यंत्र रच रच रही है और सरकार को गिराने में जुटी हुई है।


राहुल गांधी द्वारा ट्वीट किए गए वीडियो में कहा गया है कि मध्य प्रदेश में भी ठीक इसी तरह की बीजेपी ने कांग्रेस की चुनी हुई सरकार के खिलाफ साजिश रची थी और सरकार को गिरा दिया था और अब बीजेपी राजस्थान में लोकतंत्र की हत्या की कोशिश कर रही है। वीडियो में कहा गया है कि हम यह मांग करते हैं कि बीजेपी को चुनी हुई सरकार के खिलाफ इस तरह की हरकतों को रोकनी चाहिए, हमारी आप से अपील है कि लेकतंत्र के लिए आगे आइए और अपनी आवाज बुलंद कीजिए।

वहीं, कांग्रेस पार्टी #SpeakUpForDemocracy के तहत ट्वीट कर कहा, “2018 के विधानसभा चुनाव में राजस्थान की जनता ने कांग्रेस पार्टी पर विश्वास जताया था। लेकिन बीजेपी सरकार जनमत का अनादर कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चुनी हुई सरकार को गिराने का षड्यंत्र रच रही है। हमारे #SpeakUpForDemocracy अभियान से जुड़ कर लोकतंत्र के लिए अपनी आवाज बुलंद कीजिए।”

इससे पहले शनिवार को राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने कोरोना संकट के समय श्रमिक ट्रेनों के माध्यम से आपदा को मुनाफे में बदल दिया। उन्होंने एक खबर शेयर करते हुए ट्वीट किया, बीमारी के ‘बादल’ छाए हैं, लोग मुसीबत में हैं। आपदा को मुनाफे में बदल कर कमा रही है गरीब विरोधी सरकार।

कांग्रेस नेता ने जो खबर शेयर की उसके मुताबिक, श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से रेलवे को 428 करोड़ रुपये की आमदनी हुई। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के मद्देनजर 24 मार्च को देश में लॉकडाउन लागू होने के बाद तमाम शहरों में बड़ी संख्या में प्रवासी फंस गए थे। श्रमिकों को उनके प्रदेश अथवा गृह जिले तक पहुंचाने के लिए सरकार ने श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की थी। श्रमिक स्पेशल ट्रेनें एक मई से चलाई गई थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news