राष्ट्रीय

पायलटों ने पुरी से कहा, निजीकरण को बेपटरी करने की हो रही साजिश
27-Jul-2020 4:51 PM
पायलटों ने पुरी से कहा, निजीकरण को बेपटरी करने की हो रही साजिश

नई दिल्ली, 27 जुलाई (आईएएनएस)। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी के साथ एक तत्काल बैठक की मांग करते हुए एयर इंडिया के पायलटों ने एयर इंडिया को नुकसान पहुंचाने और निजीकरण की प्रक्रिया को पटरी से उतारने की साजिश रचे जाने का आरोप लगाया है। पुरी को लिखे एक पत्र में, इंडियन कॉमर्शियल पायलट्स एसोसिएशन और इंडियन पायलट्स गिल्ड ने कहा, "16 जुलाई, 2020 की प्रेस कॉन्फ्रेंस से यह स्पष्ट होता है कि आपको ब्रीफिंग करने वाले अधिकारियों ने एयर इंडिया के वर्तमान स्थिति के बारे में आपको गलत जानकारी दी है। आपको गुमराह किया जा रहा है।"

पायलटों ने पुरी से कहा है, "निहित स्वार्थ के लिए औद्योगिक भेदभाव पैदा करने और एयर इंडिया को नुकसान पहुंचाने और निजीकरण की प्रक्रिया को पटरी से उतारने की साजिश का यह जानबूझकर रचा गया अनैतिक एजेंडा है।"

पायलटों ने बताया है कि मूल वेतन, एचआरए और डीए सामान्य श्रेणी के कर्मचारियों के लिए सकल वेतन का 80 प्रतिशत है, जबकि पायलटों के लिए सकल वेतन का 20 प्रतिशत है। एयर इंडिया में पायलटों के सकल वेतन का 80 प्रतिशत भत्ता बनता है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news