राष्ट्रीय

तमिल अभिनेत्री विजयलक्ष्मी ने कथित तौर पर आत्महत्या की कोशिश की
27-Jul-2020 6:06 PM
तमिल अभिनेत्री विजयलक्ष्मी ने कथित तौर पर आत्महत्या की कोशिश की

चेन्नई, 27 जुलाई। तमिल अभिनेत्री विजयलक्ष्मी को कथित तौर पर आत्महत्या का प्रयास करने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, हाल में अभिनेता से राजनेता बने सीमन के खिलाफ बयान देने वाली विजयलक्ष्मी निजी अस्पताल में भर्ती हैं, उनकी हालत में सुधार हो रहा है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिनेत्री ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें उन्होंने सीमन और उसके पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा खुद को परेशान करने की बात कही थी।

वीडियो में अभिनेत्री ने कथित तौर पर कहा था, "यह मेरा आखिरी वीडियो है और मैं पिछले चार महीनों में सीमन और उसके पार्टी कार्यकर्ताओं की वजह से काफी तनाव में हूं। मैंने अपनी मां और बहन की वजह से इतने दिनों में जिंदा रहने की पूरी कोशिश की, लेकिन हाल ही में हरिनादर द्वारा मीडिया में मुझे अपमानित किया गया है।"

वीडियो में वह आगे कह रही हैं, "मैंने पहले ही बीपी की कुछ गोलियां ले ली हैं, थोड़ी देर बाद ही मेरा ब्लड प्रेशर लो हो जाएगा और कुछ ही घंटों में मेरी मौत हो जाएगी। वीडियो देख रहे मैं अपने प्रशंसकों को बताना चाहूंगी कि सिर्फ इसलिए कि मैं कर्नाटक में पैदा हुई थी, सीमन ने मुझे बहुत प्रताड़ित किया है।"

वह आगे कह रही हैं, "एक महिला होने के नाते मैंने इसे काफी संभालने की कोशिश की, पर मैं अब दबाव को संभाल नहीं पाऊंगी। मैं पिल्लई समुदाय से हूं, इसी समुदाय से एलटीटीई के नेता प्रभाकरन हैं। प्रभाकरन ही एकमात्र कारण है कि जिनकी वजह से सीमन इस ओहदे पर पहुंच पाया है, लेकिन अब वह मुझे लगातार सोशल मीडिया पर परेशान कर रहा है। मैं अपने प्रशंसकों से अनुरोध करती हूं कि सीमन को इस मामले से दूर न होने दें, उसे कभी भी अग्रिम जमानत नहीं मिलनी चाहिए। मेरी मौत सभी के लिए आंख खोलने वाली बड़ी घटना होनी चाहिए। मैं किसी की गुलाम नहीं बनना चाहती।"(ians)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news