राष्ट्रीय

लैडिंग से पहले राफेल और नौसेना में हुई मजेदार बातचीत
29-Jul-2020 2:58 PM
लैडिंग से पहले राफेल और नौसेना में हुई मजेदार बातचीत

कोलकाता, 29 जुलाई। फ्रांस से भारत आ रहे राफेल जेट ने जब भारत सीमा में प्रवेश किया तो यह पल ऐतिहासिक बन गया। राफेल ने भारत की सीमा में प्रवेश से पहले अरब सागर में तैनात युद्धपोत आईएनएस कोलकाता से संपर्क साधा। इस पल को कैमरे में कैद किया गया है। राफेल के गु्रप कैप्टन और आईएनएस कोलकाता के बीच रोचक बातचीत का ऑडियो बड़ा ही मजेदार था। दोनों तरफ से मजेदार बातचीत सुन सभी गर्व की अनुभूति महसूस कर रहे हैं। राफेल विमानों का पहला बेड़ा कुछ देर में अंबाला हवाईअड्डे पर उतरने वाला है। ये विमान लगभग 7,000 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद बुधवार दोपहर अंबाला पहुंच रहे हैं। 

जैसे ही राफेल ने भारतीय सीमा में प्रवेश किया, आईएनएस कोलकाता ने उनका स्वागत किया। आईएनएस  कोलकाता ने कहा, आप गर्व के साथ आसमान की ऊंचाइयों को छुएं। हैपी लैंडिंग। राफेल को उड़ा रहे ग्रुप कैप्टन गुरकीरत सिंह ने कहा, हवाएं आपके माकूल रहें और हैप्पी हंटिंग...

5 विमानों में एक सीट वाले तीन और दो सीट वाले दो विमान हैं। अधिकारियों ने अंबाला सैन्य अड्डे के आसपास निषेधाज्ञा जारी कर तस्वीरें लेने और वीडियो बनाने पर रोक लगा दी है। अधिकारियों ने पहले बताया था कि अंबाला जिला प्रशासन ने निषेधाज्ञा जारी कर सैन्य अड्डे के तीन किलोमीटर के दायरे में निजी ड्रोन उड़ाने पर भी रोक लगा दी है। 

धुलकोत, बल्देव नगर, गरनाला और पंजखोरा सहित सैन्य अड्डे से लगे गांवों में धारा 144 लागू कर चार या उससे अधिक लोगों के एकत्रित होने पर प्रतिबंध लगा दिया। अंबाला के उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने कहा कि इस निषेधाज्ञा लागू होने के दौरान सैन्य अड्डे की चाहरदीवारी और उससे लगे क्षेत्रों की तस्वीरें लेना और वीडियो बनाना प्रतिबंधित है।

इस बीच, हरियाणा पुलिस ने सैन्य अड्डे के पास स्थित आवासीय इलाकों में कई नाके बनाए हैं और कई पुलिस अधिकारी गश्त लगाते भी दिखे। लाउडस्पीकर से लोगों को छतों पर खड़े होकर तस्वीरें ना लेने और वीडियो ना बनाने की चेतवानी भी दी जा रही है। उन्होंने ऐसा करने वालों के खिलाफ कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। (navbharattimes.indiatimes.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news