राष्ट्रीय

ओडिशा में 1 दिन में कोरोना के 1,602 मामले
01-Aug-2020 4:20 PM
ओडिशा में 1 दिन में कोरोना के 1,602 मामले

भुवनेश्वर, 1 अगस्त (आईएएनएस)| ओडिशा में बीते 24 घंटों में कोरोनावायरस से संक्रमण के 1,602 नए मामले सामने आए। एक दिन में नए मामलों का यह अब तक का सबसे ज्यादा आंकड़ा है। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 33,479 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी शनिवार को दी। गंजम, खुर्दा, गजापति और सुंदरगढ़ जिलों से 10 और मौतें होने की खबर है। इसके साथ राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 187 हो गई।

कोरोना हॉटस्पॉट गंजम जिले में सबसे ज्यादा 99 मौतें हुई हैं। इसके बाद खुर्दा का स्थान है, जहां 25 मौतें हुई हैं।

नए 1,602 मामलों में 993 क्वारंटीन सेंटरों के और 609 स्थानीय संपर्को से हुए संक्रमण के मामले हैं। नए मामलों की पहचान 29 जिलों में हुई है।

एक अधिकारी ने कहा कि संक्रमित लोग किन लोगों के संपर्क में आए, यह पता लगाने का काम शुरू कर दिया गया है।

बीते 24 घंटों में गंजम जिले में 308, खोर्धा में 285, रायगदा में 164 और गजापति में 108 नए मामले सामने आए हैं।

राज्य में इस समय 12,737 सक्रिय मामले हैं और अब तक 20,517 मरीज ठीक हो चुके हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news