राष्ट्रीय

आयकर विभाग को अब आयकरदाता का सम्मान करना होगा : मोदी
13-Aug-2020 4:43 PM
आयकर विभाग को अब आयकरदाता का सम्मान करना होगा : मोदी

नई दिल्ली, 13 अगस्त (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि आयकर विभाग को अब आयकरदाताओं का सम्मान करना होगा। उन्होंने कहा कि आयकरदाताओं को अब शक की निगाह से नहीं बल्कि सम्मान की ²ष्टि से देखना होगा। प्रधानमंत्री ने यह बात यहां 'ट्रांसपेरेंट टैक्सेशन, ऑनरिंग द ऑनेस्ट ' यानी पारदर्शी कराधान, ईमानदारों का सम्मान नाम से एक प्लेटफॉर्म लांच करने के मौके पर कही। उन्होंने कहा कि देश में संरचनात्मक सुधार से नई दिशा मिली है और प्रक्रियाओं की जटिलताओं के साथ-साथ देश में कर में भी कटौती की गई है। मोदी ने कहा कि विगत छह साल में 1500 से अधिक कानून को हटाया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को 'ट्रांसपेरेंट टैक्सेशन ऑनरिंग द ऑनेस्ट' यानी पारदर्शी कराधान ईमानदारों का सम्मान नाम से एक प्लेटफॉर्म लांच किया। प्रधानमंत्री ने पारदर्शी कर व्यवस्था के लिए एक नए मंच का शुभारंभ किया है जो केंद्र सरकार की ओर से किए जा रहे कर सुधार के कार्यक्रमों में एक नया कदम है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news