राष्ट्रीय

केरल में 110 वर्षीय महिला ने दी कोरोना को मात, अस्पताल से मिली छुट्टी
29-Aug-2020 7:00 PM
केरल में 110 वर्षीय महिला ने दी कोरोना को मात, अस्पताल से मिली छुट्टी

 मलप्पुरम (केरल) 29 अगस्त (आईएएनएस)| केरल में 110 वर्षीय एक महिला ने कोरोनावायरस को हरा दिया है। बुजुर्ग महिला कोरोना टेस्ट में नेगेटिव पाई गईं, जिसके बाद उन्हें शनिवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इसकी जानकारी केरल स्वास्थ अधिकारियों ने दी। बुजुर्ग महिला का नाम पथु है, जो राज्य में कोरोनावायस मामलों में सबसे बड़ी उम्र की मरीज बन गई हैं।

इससे पहले राज्म में दो बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिनकी आयु 105 और 103 वर्ष की थी, दोनो ठीक होकर घर चले गए हैं।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा, "पथु को उनकी बेटी के संपर्क में आने के बाद 18 अगस्त को पॉजिटिव पाया गया था, वह अब होम आईसोलेशन में रहेंगी।"

केरल में कोरोनावायरस मामलों की संख्या बढ़कर 70,000 के पार हो गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news