राष्ट्रीय

इंडियन रेल्वे : रेलवे भी धीरे-धीरे हो रही अनलॉक, इन शहरों के लिए पटरी पर दौड़ेंगी 80 स्पेशल ट्रेन, देखें पूरी लिस्ट
06-Sep-2020 7:50 PM
 इंडियन रेल्वे : रेलवे भी धीरे-धीरे हो रही अनलॉक, इन शहरों के लिए पटरी पर दौड़ेंगी 80 स्पेशल ट्रेन, देखें पूरी लिस्ट

इंडियन रेल्वे, 6 सितंबर। कोरोना वायरस संकट के बीच देश धीरे धीरे अनलॉक हो रहा है. सरकार ने देश में अनलॉक 4.0 को लागू किया और अब भारतीय रेलवे ने भी एक बड़ा फैसला लिया है. रेलवे ने शुक्रवार को घोषणा की कि 12 सितंबर से देश में 80 नई स्पेशल ट्रेन शुरू की जाएंगी. कोरोना काल में रेलवे के इस फैसले से लोगों को काफी राहत मिली है. रेलवे पहले से ही कुल 230 ट्रेंन संचालित कर रहा है और अब इसमें 80 और ट्रेने शामिल हो जाएंगीं.

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने इसका ऐलान किया और साथ ही बताया कि इन 80 ट्रेनों के माध्यम से जो लोग यात्रा करना चाहते हैं वो 10 सितंबर से अपना रिजर्वेशन करा सकते हैं. यादव ने कहा कि एग्जाम के समय अगर कोई राज्य ट्रेन चलाने के लिए कहेगा तो वहां के लिए स्पेशल ट्रेन की भी व्यवस्था की जाएगी.

आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार ने 25 मार्च से सभी प्रकार के ट्रेनों की आवाजाही को बंद कर दिया था. इसके बाद प्रवासी मजदूरों को घर तक पहुंचाने के लिए 1 मई से श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई गई थी. रेलवे बोर्ड के सीईओ ने कहा कि इंडियन रेलवे स्पेशल ट्रेन की डिमांड का निरीक्षण करेगी अगर कही वेटिंग लिस्ट लंबी होगी तो वहां के लिए क्लोन ट्रेन चलाई जाएगी.

यादव ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के आदेश के तहत दिल्ली सरकार और रेलवे, पटरियों के किनारे से कचरा हटाने के लिए संयुक्त रूप से तुरंत कदम उठाएंगे. उन्होंने कहा बुलेट ट्रेन परियोजना में अच्छी प्रगति हुई है. कोविड-19 से कुछ निविदा और भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया पर असर पड़ा है.(INDIA.COM)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news