राष्ट्रीय

ईज आफ डुइंग क्राइम है यूपी में-प्रियंका
08-Sep-2020 3:37 PM
ईज आफ डुइंग क्राइम है यूपी में-प्रियंका

लखनऊ, 8 सितम्बर (वार्ता)। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कारोबार में सुगमता के लिये हाल ही जारी राज्यों की वरीयता सूची में उत्तर प्रदेश के दस पायदान की छलांग पर व्यंग करते हुये कहा कि ईज आफ डुइंग बिजनेस पर योगी सरकार वैसे ही अपनी पीठ थपथपा रही है जैसे वह लापता एमओयू के बल पर निवेश कराने का दावा करती है। 

श्रीमती वाड्रा ने सोमवार को ट््वीट किया ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पर यूपी सरकार का खुद की पीठ थपथपाना वैसा ही है जैसे लापता एमओयू के बल पर निवेश कराना। प्रदेश में उद्योग धंधे बंद हो रहे हैं। फैक्ट्रियों में ताला है, बुनकर करघा बेंच रहे हैं।’

उन्होने तंज कसने के अंदाज में लिखा‘वास्तव में यहाँ केवल ईज ऑफ डूइंग क्राइम और ईज ऑफ डूइंग घोटाला है।’

गौरतलब है कि उद्यमियों और निवेशकों के फीडबैक के आधार पर उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) ने पांच सितम्बर को ईज आफ डुइंग बिजनेस की रैकिंग जारी की थी जिसमें उत्तर प्रदेश ने 10 पायदान का सुधार करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्रदेश ने गुजरात, तेलंगाना, राजस्थान, महाराष्ट्र आदि अनेक अग्रणी राज्यों को पीछे छोड़ते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। ईज आफ डुइंग बिजनेस की वर्तमान रैंकिंग की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news