खेल

चार साल बाद भी सामने नहीं आया है एशियन गोल्ड मेडलिस्ट की मौत का सच
11-Sep-2020 6:37 PM
चार साल बाद भी सामने नहीं आया है एशियन गोल्ड मेडलिस्ट की मौत का सच

परिवार को पति पर शक

कैथल (हरियाणा), 11 सितम्बर,। साल 2002 में एशियन चैंपियनशिप में 4&400 रिले में गोल्ड मेडल जीतने वाली और 2004 एथेंस ओलिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी भारतीय ऐथलीट सागरदीप कौर की साल 2016 में एक सडक़ हादसे में मौत हो गई थी। 23 नवंबर 2016 को कैथल के चीका टाउन में हुई इस दुर्घटना को पुलिस ने अपनी छानबीन में हिट ऐंड रन का मामला मानते हुए यह केस बंद कर दिया था।

लेकिन सागरदीप के परिवार को शक है कि यह मामला हिट ऐंड रन का नहीं है बल्कि यह साजिशन हत्या है। परिवार को शक है कि इस मामले के तार मृतक सागरदीप के पति सतनाम सिंह से जुड़े हैं, जो पुलिस को गुमराह कर रहा है। पिछले महीने अपनी बहन को न्याय दिलाने के मकसद से सागरदीप की बहन रतनदीप कौर सोशल मीडिया पर एक अभियान शुरू किया है, जिसे बीते सप्ताह कई नामचीन ऐथलीट्स ने अपना समर्थन दिया। सतनाम सिंह हरियाणा के खेल विभाग में कोच हैं, जिनका कहना है कि उन्हें सोशल मीडिया पर बेबुनियाद आरोप लगाकर बदनाम किया जा रहा है, जबकि इस केस में वह दोषमुक्त पाए गए हैं।

कैथल के पुलिस सुपरिटेंडेंट शशांक कुमार सावन ने मीडिया को जानकारी दी कि यह केस बंद हो चुका है, लेकिन उन्होंने इस बात से खारिज नहीं किया कि जरूरत पडऩे पर पुलिस इसकी फिर से जांच कर सकती है।

इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के मुताबिक शशांक कुमार सावन ने कहा, 'पुलिस ने अतीत में सागरदीप एक्सीडेंट केस की छानबीन की थी और केस बंद हो चुका है। लेकिन अगर उनके परिवार को लगता है कि इस केस की जांच सही प्रकार से नहीं हुई थी तो वे हमसे संपर्क करेंगे तो हम फिर से पूछताछ के तैयार हैं।

जब सागरदी की मौत हुई थी, तब वह 36 वर्ष की थीं और दो बच्चों की मां थी, जो पंजाब पुलिस में सहायक सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थीं।

बीते सप्ताह सागरदीप को न्याय दिलाने के लिए एक बार फिर लोगों ने अपनी आवाज बुलंद की है। सागरदीप के फेसबुक पेज से लेकर ट्विटर तक देश के कई नामचीन ऐथलीट सागरदीप को न्याय दिलाने के लिए इस चार साल पुराने के केस को अधिकारियों से फिर से ओपन करने की अपील कर रहे हैं।

सागरदीप के समर्थन में एशियन गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट डिस्कस थ्रो सीमा अंतिल पुनिया और जुडोका खेली में लंदन ओलिंपियन गरिमा चौधरी के अलावा तोक्यो ओलिंपिक का कोटा हासिल कर चुके जैवलिन थ्रोअर शिवपाल सिंह और एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके ऐथलीट नवीन डागर ने ट्विटर और फेसबुक पर सागरदीप को न्याय दिलाने की मांग की।(navbharattimes.indiatimes.com)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news