खेल

कोरोना से उबरने के बाद ट्रेनिंग पर लौटे नेमार
12-Sep-2020 2:53 PM
कोरोना से उबरने के बाद ट्रेनिंग पर लौटे नेमार

पेरिस, 12 सितम्बर (आईएएनएस)| फ्रेंच फुटबाल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के स्टार फुटबालर नेमार कोरोना वायरस से पूरी तरह से ठीक होने के बाद ट्रेनिंग पर लौट आए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 28 साल के नेमार पीएसजी के उन सात खिलाड़ियों में से एक थे जो हाल में कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे। नेमार के अलावा कीलियन एम्बाप्पे, मौरो इकार्डी, एंजल डी मारिया और लीएंड्रो पेरेडेज, केलर नवास और मान्होस शामिल हैं।

नेमार ने शुक्रवार को अपने टिवटर पर लिखा, " मैं ट्रेनिंग पर लौट आया हूं। बहुत खुश हूं। कोरोना आउट।"

इन स्टार खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी के कारण मौजूदा चैंपियन पीएसजी को फ्रेंच लीग 1 के अपने पहले मैच में शीर्ष श्रेणी में जगह बनाने वाली लेन्स की टीम के हाथों गुरुवार को 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था।

पीएसजी के लिए 18 साल के कायस रुइज आटिल और एर्नाउड केलिमेएंडो फस्र्ट टीम के लिए अपना पदार्पण कर रहे थे जबकि 20 साल के मार्सिन बुल्का केवल अपना दूसरा मैच खेल रहे थे।

पीएसजी को अब अपना अगला मैच रविवार को फ्रेंच लीग 1 के उपविजेता मार्सिले के खिलाफ खेलना है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news