राष्ट्रीय

प्रवासी मजदूरों के दम पर सरकार ने बनाया रिकॉर्ड-मोदी
13-Sep-2020 2:28 PM
प्रवासी मजदूरों के दम पर सरकार ने बनाया रिकॉर्ड-मोदी

नई दिल्ली, 13 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुसार, शहरों से लौटे प्रवासी मजदूरों ने पीएम आवास योजना के तहत बनने वाले मकानों के काम में तेजी लाने का बड़ा काम कर दिखाया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इन मजदूरों के दम पर भारत सरकार एक रिकॉर्ड कायम करने में सफल हुई है।

द इंडियन एक्सप्रेस अखबार ने लिखा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने एक ‘वर्चुअल गृह-प्रवेश समारोह’ में यह बात कही। वे मध्यप्रदेश के ग्रामीण इलाक़े में कुछ लोगों को पीएम आवास योजना के तहत मिले मकानों के गृह-प्रवेश के अवसर पर बोल रहे थे।

रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री ने कहा, दोस्तों, कोरोना महामारी के इस काल में, तमाम बाधाओं के बीच, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देश भर में कऱीब 18 लाख मकान बनाकर तैयार किये गए। इनमें से अकेले मध्यप्रदेश में एक लाख 75 हजार मकान बने हैं। जिस रफ़्तार से यह काम किया गया, वह अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
उन्होंने कहा, सामान्य दिनों में, पीएम आवास योजना के तहत एक घर को बनने में 125 दिन लगते थे। लेकिन अब जो जानकारी मैं आप सबसे शेयर करने वाला हूँ, वो इस देश के विकास के लिहाज से बहुत ही सकारात्मक सूचना है। कोरोना काल में, हम एक घर 45 से 60 दिनों में बनाकर तैयार करने में सफल रहे हैं। यह आपदा को अवसर में बदलने का बेहतरीन नमूना है।

पीएम मोदी बोले, आप सोचेंगे कि यह कैसे संभव है? तो दोस्तों, हमारे मेहनतकश भाईयों और बहनों ने, जो कोरोना काल में शहरों से अपने गाँव लौटने को मजबूर हुए, उन्होंने इस काम की रफ़्तार बढ़ाने में बड़ी मदद की। उनके पास कौशल है और शक्ति भी, इसलिए वो इस मुहिम से जुड़े और नतीजे आपके सामने हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि इन मजदूरों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत लाभ दिये गए ताकि वो अपना घर चला सकें।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण भारत की अर्थव्यवस्था के लिए पीएम गरीब कल्याण रोजगार अभियान काफी फायदेमंद साबित हुआ है। (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news