खेल

शमी का हटकर काम करने का तरीका उनकी सफलता का राज : लैंगवेल्ड्ट
13-Sep-2020 4:59 PM
शमी का हटकर काम करने का तरीका उनकी सफलता का राज : लैंगवेल्ड्ट

देबायन मुखर्जी  
कोलकाता, 13 सितम्बर (आईएएनएस)|
मोहम्मद शमी ने अपने ट्रेनिंग से उदाहरण पेश किया है। वह अलग स्तर की मेहनत करते हैं और यही उनकी सफलता का सबसे बड़ा कारण है। यह कहना है किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाजी कोच चार्ल्स लैंगवेल्ड्ट का।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शमी को इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में गिना जाता है। वह कप्तान विराट कोहली के अहम हथियार माने जाते हैं।

दक्षिण अफ्रीका के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके लैंगवेल्ड्ट ने दुबई से आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "उनका काम करने का तरीका, इसने मुझे काफी प्रभावित किया है। पहले दिन से वो टीम में ऊर्जा लेकर आए हैं।"

उन्होंने कहा, "ट्रेनिंग की जब बात आती है तब वह पैमाने सेट करते हैं। मेरे लिए यह काफी अहम रहा है। ट्रेनिंग की जहां तक बात आती है वो अलग ही हैं। किसी तरह की शिकायत नहीं। वह अपने काम का बोझ बहुत अच्छे से संभालते हैं। वह अपनी ही गेंदबाजी की समीक्षा कर सकते हैं। मुझे लगता है कि उनका काम करने का तरीका युवाओं में उनके आदर्श बनाता है।"

शमी ने कुछ दिन पहले ही आईएएनएस से कहा था कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की गर्मी भरी स्थिति में वर्कलोड मैनेजमेंट काफी अहम होगा।

लैंगवेल्ड्ट ने कहा, "यहां की गर्मी अब सहने लायक है। हमारे एक या दो अभ्यास सत्र रहे हैं जो चुनौतीपूर्ण रहे। अब यहां तापमान में कमी आई है, लेकिन ज्यादा नहीं।"

उन्होंने कहा, "हमारे लिए अहम है कि हम वर्कलोड को अच्छे से मैनेज करें। इस तरह के टूर्नामेंट में एक गेंदबाज आमतौर पर एक सप्ताह में 80 से 120 गेंदें करता है। अगर वो इससे ज्यादा जाता है तो यह चिंता का विषय है, इसलिए हम कोशिश करते हैं और मॉनीटर करते हैं कि वो एक सप्ताह में कितनी गेंद कर रहे हैं। हमारे पास अच्छे फिटनेस ट्रेनर हैं। वह हमें हर सप्ताह वर्कलोड को लेकर फीडबैक देते हैं। हम उसे देखते हैं और उसके हिसाब से अभ्यास करते हैं।"

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news