राष्ट्रीय

आंध्र के पूर्व महाधिवक्ता के खिलाफ भ्रष्टाचार का केस दर्ज
15-Sep-2020 6:25 PM
आंध्र के पूर्व महाधिवक्ता के खिलाफ भ्रष्टाचार का केस दर्ज

अमरावती, 15 सितंबर (आईएएनएस)| आंध्र प्रदेश के एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने मंगलवार को राज्य के पूर्व महाधिवक्ता डी. श्रीनिवास के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया। श्रीनिवास पर पैसे के लिए अपने पद के दुरुपयोग का आरोप है। एसीबी के एक अधिकारी ने कहा, "आंध्र प्रदेश के पूर्व महाधिवक्ता दम्मलापति श्रीनिवास के खिलाफ पैसे की खातिर पद के दुरुपयोग का मामला है।"

गुंटूर के एसीबी ने श्रीनिवास के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 और आईपीसी की धारा 420, 409 और 120बी के तहत केस दर्ज किया है।

एसीबी के मुताबिक, श्रीनिवास ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अपने ससुर, बहनोई और अन्य लोगों के लिए जून 2014 से लेकर दिसंबर 2014 तक जमीन ली थी। "बाद में वर्ष 2015 और 2016 में इनमें से कुछ संपत्तियों की खरीदकर अपने और अपनी पत्नी के नाम कर लाभ प्राप्त किए।"

एसीबी ने इन सारी संपत्तियों की पहचान कर ली है जो कि कैपिटल रीजन डेवलपमेंट क्षेत्र में आती हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news