राष्ट्रीय

सीबीआई ने पॉप-अप संदेश भेजने पर सॉफ्टवेयर कंपनियों के खिलाफ मामला दर्ज किया
17-Sep-2020 10:39 PM
सीबीआई ने पॉप-अप संदेश भेजने पर सॉफ्टवेयर कंपनियों के खिलाफ मामला दर्ज किया

नई दिल्ली, 17 सितंबर (आईएएनएस)| केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को कहा कि उसने कई कंपनियों के खिलाफ मालवेयर इंफेक्शंस सहित गंभीर तकनीकी समस्याओं के बारे में चेतावनी या फर्जी संदेशों के साथ पीड़ितों के पर्सनल कंप्यूटरों में पॉप-अप संचारित करने के लिए मामला दर्ज किया है। एजेंसी ने मामले के संबंध में कई राज्यों में 10 स्थानों पर खोजबीन की। सीबीआई के एक प्रवक्ता ने कहा कि एजेंसी ने सॉफ्टविल इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड, इनोवाना थिंकलैब्स लिमिटेड जयपुर, बेनोवेलिएंट टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड नोएडा, सिस्टविक सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड जयपुर, सबुरी टीएलसी वल्र्डवाइड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, सबुरी ग्लोबल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड गुरुग्राम और अन्य कंपनियों के खिलाफ एक शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया है।

अधिकारी ने कहा कि यह आरोप लगाया गया था कि इन कंपनियों ने अपने माइक्रोसॉफ्ट विंडोज सिस्टम में मालवेयर इंफेक्शन सहित गंभीर तकनीकी समस्याओं के बारे में चेतावनी या फर्जी संदेशों के साथ पीड़ितों के व्यक्तिगत कंप्यूटरों में पॉप-अप प्रसारित किया।

अधिकारी ने कहा, "इन कंपनियों के कर्मचारी कथित तौर पर पीड़ितों को कुछ एंटी-मालवेयर या एंटी-वायरस स्थापित करने की सलाह देते हैं, जो अनिवार्य रूप से पॉप-अप हैं। इसके बाद पीड़ितों को कथित रूप से पॉप-अप को सक्रिय करने का विकल्प दिया गया था।" 

उन्होंने कहा कि पीड़ितों को धोखे से प्रभावित किया गया था कि वे अपने सिस्टम को ठीक से बनाए रखने के लिए जाल में फंस चुके हैं।

उन्होंने कहा, "राजस्थान के जयपुर, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के नोएडा और मैनपुरी, हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद सहित 10 स्थानों पर इन कंपनियों और अन्य व्यक्तियों के आवासीय परिसरों में तलाशी की जा रही है।"

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news