राजनीति

कर्नाटक : पूर्व आईएएस की पत्नी कुसुमा कांग्रेस में
05-Oct-2020 1:16 PM
कर्नाटक : पूर्व आईएएस की पत्नी कुसुमा कांग्रेस में

बेंगलुरु, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)| दिवंगत आईएएस अधिकारी डी.के. रवि की विधवा पत्नी कुसुमा एच. ने कर्नाटक की दो विधानसभा सीटों के लिए 3 नवंबर को होने वाले उपचुनाव से पहले रविवार को कांग्रेस का दामन थाम लिया। पार्टी के एक नेता ने यहां आईएएनएस को बताया, "31 साल की कुसुमा औपचारिक रूप से हमारी पार्टी में एक प्राथमिक सदस्य के रूप में शामिल हुईं।"

2009 बैच के कर्नाटक कैडर के आईएएस अधिकारी 35 वर्षीय रवि ने 16 मार्च, 2015 को 'व्यक्तिगत कारणों' से आत्महत्या कर ली थी।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ने कहा, "पार्टी कुसुमा को आरआर नगर से उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बनाने पर विचार कर रही है, क्योंकि वह शिक्षित और युवा हैं और युवाओं से सहजता से जुड़ सकती हैं।"

2019 में भाजपा में शामिल हुए कांग्रेस विधायक मुनिरत्ना के इस्तीफे से आरआर नगर में उपचुनाव कराने की जरूरत आ पड़ी।

एक और उपचुनाव तुमकुरु जिले में सिरा विधानसभा क्षेत्र में होना है। 5 अगस्त को लंबी बीमारी के बाद जेडी-एस के विधायक बी. सत्यनारायण के निधन के कारण यह सीट खाली हो गई।

कुसुमा के पिता हनुमंतरायप्पा आरआर नगर जोन से कांग्रेस काउंसिल के पूर्व सदस्य और मैसूर योजना समिति के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news