खेल

हमने सब कुछ सही किया-रोहित शर्मा
12-Oct-2020 5:36 PM
हमने सब कुछ सही किया-रोहित शर्मा

अबू धाबी, 12 अक्टूबर । दिल्ली कैपिटल्स जैसी मजबूत टीम के खिलाफ पांच विकेट से शानदार जीत हासिल करने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि उनकी टीम ने रविवार को शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए मैच में सब कुछ अच्छा किया।

दिल्ली ने मुंबई के सामने 163 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे मुंबई ने दो गेंद पहले पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।

मैच के बाद रोहित ने कहा, यह जीत काफी मायने रखती है। हम जिस तरह की क्रिकेट खेल रहे हैं उससे हमें आगे के लिए आत्मविश्वास मिलेगा। टूर्नामेंट के पहले हाफ में हम जिस तरह से खेले उससे मैं काफी खुश हूं। हमारे लिए दिन काफी अच्छा रहा। हमने सब कुछ अच्छा किया।

उन्होंने कहा, हमने गेंदबाजी अच्छी की, बल्लेबाजी अच्छी की, हां अंत में थोड़ी परेशानी हुई, लेकिन यह होता है। हमने हमेशा अंत तक एक सेट बल्लेबाज के विकेट पर रहने की बात की है क्योंकि हम परिस्थितियों को जानते हैं। हमें इस चीज पर और मेहनत करने की जरूरत है। इस सीजन लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं रहा है, लेकिन जिस तरह से हमने किया वो अच्छा है। इससे हमें आत्मविश्वास मिलता है कि हम किसी भी लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं।

हमने 10-15 रन कम बनाए- अय्यर

मैच के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा, हमने 10-15 रन कम बनाए। मुझे लगता है कि 175 रनों का स्कोर शानदार होता। मार्कस स्टोइनिस जब आउट हुए तब हमें काफी नुकसान हुआ। अय्यर ने कहा की टीम को अपनी फील्डिंग पर भी काम करने की जरूरत है। अय्यर ने कहा, यह ऐसी चीज है, जिस पर हमें काम करना है। हमें अपनी फील्डिंग पर काम करना है। कुल मिलाकर उन्होंने हमें हर तरह से मात दी। अगले मैच में हमें अपनी मानसिकता पर भी काम करना है। मुझे लगता है कि हमारे लिए यह जरूरी है कि हम किसी भी चीज को हल्के में न लें। कुछ ऐसी चीजें हैं जिन पर हमें काम करने की जरूरत है। ऋषभ पंत इस मैच में नहीं खेले थे। उन्हें लेकर अय्यर ने कहा, हमें नहीं पता कि पंत कब लौटेंगे। मैंने डॉक्टर से बात की और उन्होंने कहा कि वह एक सप्ताह आराम करेंगे।(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news