खेल

नेशंस लीग : फ्रांस ने पुर्तगाल से खेला गोलरहित ड्रॉ
12-Oct-2020 7:43 PM
नेशंस लीग : फ्रांस ने पुर्तगाल से खेला गोलरहित ड्रॉ

पेरिस, 12 अक्टूबर | अपने पिछले मैच में यूक्रेन को करारी मात देने वाली विश्व कप विजेता फ्रांस की टीम को यहां करीब 1000 दर्शकों की मौजूदगी में खेले गए यूईएफए नेशंस लीग के मुकाबले में यूरोपियन चैंपियन पुर्तगाल से गोलरहित ड्रॉ खेलकर अंक बांटने के लिए मजबूर होना पड़ा। इस ड्रॉ से ग्रुप-सी के अंकतालिका में कोई बदलाव नहीं हुआ है और पुर्तगाल तीन मैचों में सात अंक लेकर पहले तथा फ्रांस भी इतने ही मैचों में इतने ही अंक लेकर दूसरे नंबर पर है। क्रोएशिया तीन मैचों में तीन अंकों के साथ तीसरे और स्वीडन चौथे नंबर पर है।

फ्रांस के कीलियन एम्बाप्पे और पुर्तगाल के क्रिस्टियाना रोनाल्डो, दोनों ही खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के लिए गोल नहीं दाग पाए। जुवेंतस के स्टार फॉरवर्ड रोनाल्डो अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए अब तक 101 गोल दाग चुके हैं। उन्होंने 2016 में यूरोप टूर्नामेंट में इसी मैदान पर गोल करके टीम को चैंपियन बनाया था।

फ्रांस के ओलीवर गिरौद भी इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके, जिन्होंने यूक्रेन के खिलाफ खेले गए दोस्ताना मैच में दो गोल किए थे और वह फ्रांस के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे नंबर पर पहुंचे थे।

गिरौद ने फ्रांस के लिए अब तक 42 गोल किए हैं और इस मामले में वह माइकल प्लातिनी से आगे निकल गए हैं। प्लातिनी ने 1976 से 1987 तक फ्रांस के लिए 72 मैचों में 41 गोल किए थे।

फ्रांस ने 2018 में विश्व कप जीता था जबकि पुर्तगाल ने 2019 में पहली बार नेशंस लीग का खिताब अपने नाम किया था।

अन्य मुकाबलों में कजाखिस्तान ने अल्बेनिया से, आयरलैंड ने वेल्स से, बोस्निया हर्जेगोविना ने नीदरलैंड्स से और पोलैंड ने इटली से गोलरहित ड्रॉ खेलकर अंक बांटे।

- -आईएएनएस

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news