राष्ट्रीय

ड्रग्स तस्करी में दोहा में बंद दंपति वापस लाने एनसीबी ने रास्ता निकाला
24-Oct-2020 9:13 AM
 ड्रग्स तस्करी में दोहा में बंद दंपति वापस लाने एनसीबी ने रास्ता निकाला

नई दिल्ली, 24 अक्टूबर | नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) कतर से एक मुस्लिम जोड़े को वापस लाने के लिए कूटनीतिक रास्ता अपनाएगा, जिन्हें ड्रग्स तस्करी के आरोपों के बाद वहां गिरफ्तार किया गया था। जांच में पाया गया था कि वह 'अनजाने में' अपने सामान के साथ ड्रग्स लेकर जा रहे थे, जो उनके रिश्तेदार द्वारा तम्बाकू या 'जर्दा' की आड़ में रखा गया था। रिश्तेदार ने युगल (कपल) को हनीमून पैकेज प्रदान किया था।

मोहम्मद शारिक और ओनिबा कौसर शकील अहमद को दोहा के हमाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ड्रग प्रवर्तन एजेंसियों ने पिछले साल छह जुलाई को गिरफ्तार किया था। उनके सामान में 4.1 किलोग्राम हशीश (चरस) पाई गई थी।

उनके सामान में नशीले पदार्थ की जब्ती के बाद, दंपति को 10 साल की जेल की सजा सुनाई गई थी और उनमें से प्रत्येक पर 300,000 रियाल का जुर्माना भी लगाया गया था।

एनसीबी के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "यह मामला हमारे संज्ञान में तब आया, जब ओनिबा के पिता शकील अहमद कुरैशी ने एनसीबी से संपर्क किया और आरोप लगाया कि उनकी बेटी और दामाद को भारत से कतर जाने पर गिरफ्तार कर लिया गया और फिलहाल वह वहां कारावास में हैं।"

अधिकारी ने कहा कि एनसीबी के निदेशक को लिखे अपने पत्र में कुरैशी ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी और दामाद को एक महिला तबस्सुम रियाज कुरैशी, जो शारिक की चाची हैं, और उनके सहयोगी निजाम कारा ने हनीमून पैकेज की आड़ में उनके साथ धोखा किया है।

उन्होंने कहा कि तबस्सुम निजाम कारा ने उनके सामान में ड्रग्स छुपा दी थी। ये दोनों ही मुंबई के निवासी हैं।

अधिकारी ने कहा कि कुरैशी ने संबंधित दस्तावेज और शिकायत के साथ अपने दामाद और तबस्सुम के बीच बातचीत की ऑडियो रिकॉडिर्ंग युक्त एक कॉम्पैक्ट डिस्क प्रदान की है।

अधिकारी ने कहा कि एनसीबी की ओर से शिकायत प्राप्त होने के बाद, कुरैशी द्वारा लगाए गए आरोपों की विस्तृत जांच शुरू की गई है। यह पता चला कि कारा द्वारा तबस्सुम और अन्य लोगों के साथ मिलकर एक सुव्यवस्थित ड्रग ट्रैफिकिंग सिंडिकेट चलाया जा रहा है।

अधिकारी ने कहा कि एनसीबी की ओर से ड्रग सिंडिकेट सदस्यों पर कड़ी निगरानी रखी गई है।

अधिकारी ने कहा कि पिछले साल 22 दिसंबर को मुंबई पुलिस ने एक मामला दर्ज किया था और जांच के दौरान कारा और तब्बसुम को 13 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया था।

अधिकारी ने कहा कि कुछ विश्वसनीय इनपुट के आधार पर, 26 फरवरी को एनसीबी टीम ने चंडीगढ़ में इस सिंडिकेट से संबंधित 1.474 किलोग्राम चरस की एक खेप को भी पकड़ा था और चार व्यक्तियों - वेद राम, महेश्वर, शाहनवाज गुलाम और शबाना को गिरफ्तार किया गया था।

अधिकारी ने कहा, "हम राजनयिक स्तर पर इस मुद्दे को उठाने के लिए संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं।"

आईएएनएस ने ओनिबा के परिवार के सदस्यों से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनके भाई ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news