राष्ट्रीय

मोदी ने तेलंगाना भाजपा प्रमुख से बातचीत की, जीएचएमसी चुनाव का ब्यौरा मांगा
02-Dec-2020 7:41 PM
मोदी ने तेलंगाना भाजपा प्रमुख से बातचीत की, जीएचएमसी चुनाव का ब्यौरा मांगा

हैदराबाद, 2 दिसम्बर | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को तेलंगाना भाजपा प्रमुख बांदी संजय कुमार से फोन पर बातचीत की और मंगलवार को ग्रेटर हैदराबाद में हुए निगम चुनाव के बारे में जानकारी मांगी। संजय ने कहा कि मोदी ने उनसे करीब 10 मिनट तक बातचीत की और जीएचएमसी चुनाव में वोटिंग ट्रेंड के बारे में जानकारी ली।

करीमनगर के सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को कड़ी टक्कर के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं पर हमले के बारे में भी जानकारी मांगी।

भाजपा नेता के अनुसार, मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं में नए उत्साह के लिए खुशी जताई और तेलंगाना भाजपा कार्यकर्ताओं को इसी भावना के साथ आगे भी काम करते रहने का सुझाव दिया।

जीएचएमसी चुनाव में कुल 149 डिवीजन में मतदान हुए, जहां 74 लाख मतदाताओं में से 46.60 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया।(आईएएनएस)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news