खेल

राजनांदगॉव मार्शल आर्ट एकेडमी में बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा
21-Dec-2020 2:26 PM
राजनांदगॉव मार्शल आर्ट एकेडमी में बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा

12 खिलाड़ी ब्लैक बेल्ट परीक्षा में हुए सफल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 21 दिसंबर। सीको काई शीतोरीयू कराते डो इंडिया के प्रमुख प्रशिक्षक हंशी भरत शर्मा आठवीं डिग्री ब्लैक बेल्ट नई दिल्ली के मार्गदर्शन में राजनांदगांव मार्शल आर्ट एकेडमी कस्तूरबा महिला मंडल में कराते बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा का आयोजन किया गया। इसमें कबीरधाम जिले से आठ खिलाड़ी और राजनांदगांव जिले से 4 खिलाड़ी ब्लैक बेल्ट की परीक्षा में सम्मिलित हुए। वहीं 5 खिलाड़ी ब्राउन बेल्ट, दो खिलाड़ी ग्रीन बेल्ट, सात खिलाड़ी ऑरेंज बेल्ट एवं 14 खिलाड़ी यलो बेल्ट की परीक्षा में सम्मिलित हुए।

उक्त परीक्षा मुख्य परीक्षक छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ कराटे प्रशिक्षक सेंसाई मुरली सिंह भारद्वाज के पर्यवेक्षण में आयोजित की गई। इस परीक्षा में छात्र-छात्राओं को कराटे मार्शल आर्ट के विविध कला जैसे बेसिक पंच, ब्लॉक एवं किक, एडवांस बेसिक, सीक्वेंस कांबिनेशंस टेक्निक, काता बेसिक एवं ईपान कुमिते के अलावा स्किल टेस्ट मानसिक टेस्ट एवं शारीरिक दक्षता की प्रायोगिक परीक्षा ली गई।

 उक्त परीक्षा में कबीरधाम जिले से ब्लैक बेल्ट परीक्षा में श्वेता यादव, रोशनी बंजारे, पुष्पांजलि बंजारे, नेहा यादव, दुर्गेश नवरंगे, रुस्तम बंजारे, पीयूष सहारे, हिमांशु बंजारे एवं राजनांदगांव से आदर्श टांक, प्रथम खरे, मिहिर मौर्य एवं आहिली मंडल ने भाग लिया। ब्राउन बेल्ट मे पंखुड़ी टांक, सानिध्य मौर्य, तुषार चंदेल, मोहम्मद जैद सिद्दीकी, मोहम्मद तौरिक अली, ग्रीन बेल्ट परीक्षा में ऋषभ सिन्हा, गौरव ठाकुर, ऑरेंज बेल्ट में प्रथम तिवारी, तरुण साहू, मान्या साहू, मोहम्मद बिलाल सिद्धकी, हर्ष ठाकुर, रंजीत सिंह एवं भविष्य सेन, यलो बेल्ट परीक्षा में विराट निषाद, जयेश साहू, ध्रुव राठौर, समय पटेल, समर्थ पटेल, ध्रुवी पटेल, गोपीका चैहान, डाली साहू, दुष्यंत साहू, उर्मि पटेल, तीर्थ पटेल, काव्य राठौर, वेदांत मारू एवं माधवी ठाकुर सम्मिलित हुए।

उक्त परीक्षा में सभी खिलाडिय़ों द्वारा कराते की समस्त विधाओं का शानदार प्रदर्शन किया गया और उपरोक्त परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित किए गए। परीक्षा में सीनियर प्रशिक्षक के रूप में सेंसाई आकाश सिंह राजपूत, सेंपई जयप्रकाश साहू, सेंपई दुर्गेश साहू, सेंपई मोनिका पाढी, सेंपई नेहा यादव, सेंपई रघुवीर मिश्रा एवं पालकगण उपस्थित रहे, जिन्होंने परीक्षा उत्तीर्ण करने पर छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी। उपरोक्त जानकारी संस्था के प्रमुख प्रशिक्षक सेंसाई मुरली भारद्वाज द्वारा दिया गया। परीक्षा के सफल आयोजन पर राजनांदगांव के अंतर्राष्ट्रीय कराते खिलाड़ी सेंसेई अम्बर सिंह, संस्कारधानी राजनांदगांव के कराते जगत से जुड़े कमल पूजन, सतीश पदम, दुर्गेश त्रिवेदी एवं साथियों ने सभी खिलाडिय़ों को परीक्षा उत्तीर्ण करने पर शुभकामनाएं दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news