खेल

हाईलैंडर्स को हराकर जीत का खाता खोलना चाहेगा ओडिशा
21-Dec-2020 7:18 PM
हाईलैंडर्स को हराकर जीत का खाता खोलना चाहेगा ओडिशा

वास्को (गोवा), 21 दिसम्बर | जीएमसी स्टेडियम में मंगलवार को दो ऐसी टीमों के बीच मुकाबला होना है, जिनका हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में अब तक का सफर बिल्कुल अलग रहा है। ओडिशा एफसी को जहां अब तक सातवें सीजन में जीत की तलाश है वहीं नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी छह मैचों के बाद मिली पहली हार के बाद जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। छह मैचों के बाद ओडिशा के खाते में सिर्फ एक अंक है और वह अंक तालिका में सबसे नीचे है। उसे इस सीजन में अब तक सभी टीमों के बीच सबसे अधिक पांच हार मिली है। अब उसे जीत की पटरी पर लौटना ही होगा लेकिन उसका सामना एक ऐसी टीम से होने जा रहा है जो खुद जीत की पटरी पर लौटने के लिए बेताब है। हाईलैंडर्स नाम से मशहूर यह टीम अपने पिछले मैच में मिली हार के बाद फिर से अपना फार्म वापस पाना चाहेगी।

ओडिशा की टीम अटैक और डिफेंस दोनों में नाकाम रही है। इस टीम ने 9 गोल खाए हैं और इस टीम में पहले गोल खाने की खराब आत है। नौ में से सात गोल इसने पहले हाफ में ही खाए हैं। अटैट में स्टुअर्ट बैक्सटर की टीम सिर्फ तीन गोल कर सकी है और सबसे कम 42 मौके बनाए हैं।

ओडिशा को यह सुनिश्चित करना होगा कि वह पहले हाफ में गोल ना खाए क्योंकि इससे उसका मनोबल गिर जाता है। इसके लिए उसे हाईलैंडर्स के फारवर्ड खिलाड़ियों-इदरिस सिला और क्वेसी आपिया पर लगाम लगाए रखना होगा। इन दोनों ने हाईलैंडर्स के लिए दो-दो गोल किए हैं।

बैक्सटर ने कहा, "हाईलैंडर्स के पास कुछ ही खिलाड़ी ऐसे हैं जो वाकई बहुत तेज हैं। हम हाईलैंडर्स को एक टीम के तौर पर रोकने की रणनीति के साथ चल रहे हैं। हम साथ ही साथ अपने लिए जगह बनाते हुए गोल करने का भी प्रयास करते रहेंगे।"

ऐसा नहीं है कि हाईलैंडर्स की चिंताईं इससे अलग हैं। इस टीम ने अब तक छह गोल खाए हैं और इनमें से चार गोल पहले हाफ में हुए हैं। बीते दो मैचों में यह टीम गोल नहीं कर सकी है। हालांकि इसने मौके कई बनाए हैं। इस टीम के कोच गेरार्ड नुस ने कहा कि उनकी टीम ऑल-आउट-अटैक की रणनीति पर चलेगी।

नुस ने कहा, "हार ने हमें वापसी के लिए कृसंकल्प कर दिया है। हमारे लिए साथ मिलकर एक बार फिर जीत हासिल करने का मौका है। हम कल एक ऑफेंसिव टीम की तरह खेलेंगे और हमारा लक्ष्य तीन अंक हासिल करते हुए खुद को साबित करना होगा।"  (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news