राजनीति

वेतन के लिए पैसे नहीं और अखबारों में विज्ञापन दे रही है एमसीडी
21-Dec-2020 8:43 PM
वेतन के लिए पैसे नहीं और अखबारों में विज्ञापन दे रही है एमसीडी

नई दिल्ली, 21 दिसंबर | आम आदमी पार्टी ने सोमवार को भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी शासित नगर निगम के पास कर्मचारियों को वेतन देने के लिए रुपए नहीं हैं। ऐसे में अखबारों में बड़े-बड़े विज्ञापन देने के लिए पैसा कहां से आया है। आप के मुताबिक भाजपा सीबीआई जांच से बचने के लिए नगर निगम को टैक्स में मिले जनता के पैसे का दुरुपयोग कर अखबारों में विज्ञापन छपवा रही है। आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक ने कहा, "नगर निगम के कर्मचारियों के घर भुखमरी के हालात पैदा हो गए हैं। लोग अपने बच्चों के स्कूल तक की फीस तक नहीं दे पा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी ने पूरी दिल्ली में जगह-जगह होर्डिग और पोस्टर लगाकर भ्रष्टाचार को छुपाने की एक नाकाम कोशिश की है, हालांकि इन करोड़ों रुपयों का सही इस्तेमाल कर कर्मचारियों को समय पर वेतन दिया जा सकता था।"

भाजपा शासित एमसीडी की ओर से 2500 करोड़ के घोटाले पर सफाई देते हुए अखबारों में छपे विज्ञापन पर बयान जारी करते हुए आम आदमी पार्टी ने कहा कि, "यदि भाजपा शासित नगर निगम के पास अपने कर्मचारियों को वेतन देने के लिए पैसे नहीं हैं, तो अखबारों में इतने बड़े-बड़े विज्ञापन देने के लिए पैसा कहां से आया। भाजपा शासित एमसीडी का असली चाल-चरित्र जनता के सामने आ गया है।"

दुर्गेश पाठक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पिछले 15 साल के अपने शासनकाल में दिल्ली नगर निगम के भीतर इतना भ्रष्टाचार किया है कि, आज दिल्ली नगर निगम कंगाल हो चुका है।  (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news