राजनीति

आरएसएस-बीजेपी की अहमदाबाद में होगी समन्वय बैठक, संगठन और सरकार के कार्यों की होगी समीक्षा
23-Dec-2020 7:50 PM
आरएसएस-बीजेपी की अहमदाबाद में होगी समन्वय बैठक, संगठन और सरकार के कार्यों की होगी समीक्षा

नवनीत मिश्र
नई दिल्ली, 23 दिसंबर
| पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) और भाजपा की समन्वय समिति की महत्वपूर्ण बैठक गुजरात के अहमदाबाद में होने जा रही है। पांच से सात जनवरी के बीच तीन दिनों तक चलने वाली इस बैठक में संघ परिवार से जुड़े तीन दर्जन से अधिक संगठनों के शीर्ष पदाधिकारी हिस्सा लेंगे। इस बैठक में भाजपा संगठन और उसके नेतृत्व में केंद्र से लेकर राज्यों में चल रहे सरकारों के कार्यो की समीक्षा होगी। पश्चिम बंगाल चुनाव की तैयारियों पर भी मंथन होगा। संघ से जुड़े सहयोगी संगठनों के पदाधिकारियों के सुझावों को भी भाजपा नेतृत्व के समक्ष रखा जाएगा।

कोरोना काल में आरएसएस की यह बड़ी बैठक होने जा रही है। चूंकि इस बैठक में संघ परिवार से जुड़े सहयोगी संगठनों के शीर्ष पदाधिकारी ही शामिल होते हैं, ऐसे में इसका आयोजन वर्चुअल नहीं बल्कि पहले की तरह होगा। भाजपा की तरफ से राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महामंत्री बीएल संतोष इसमें भाग लेंगे। वहीं केंद्र सरकार के शीर्ष मंत्री भी बैठक में उपस्थिति दर्ज करा सकते हैं। संघ के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने अहमबाद में समन्वय समिति की बैठक के कार्यक्रम की पुष्टि करते हुए कहा कि इसमें संघ परिवार के सभी प्रमुख संगठनों के पदाधिकारी हिस्सा लेंगे।

सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में भाजपा की ओर से संगठनात्मक कार्यो की रिपोर्ट पेश होगी। सरकार की भी उपलब्धियां संघ की समन्वय समिति में बताई जाएंगी। संघ के सभी 36 प्रमुख संगठनों के शीर्ष पदाधिकारी भाजपा के संगठन और सरकार के कामकाज पर अपनी राय रखते हुए सुझाव भी देंगे। मोदी सरकार के लंबित चल रहे मंत्रिमंडल विस्तार पर भी इस बैठक में चर्चा हो सकती है। एक पदाधिकारी के अनुसार, "संघ अपने सभी सहयोगी संगठनों के बीच परस्पर समन्वय पर जोर देता है। इसलिए हर वर्ष समन्वय समिति की बैठक के माध्यम से सभी संगठनों के शीर्ष पदाधिकारियों की मीटिंग होती है। संघ और भाजपा की समन्वय बैठक में जरूरी मुद्दों पर चर्चा होती है। संघ के पदाधिकारी विभिन्न बिंदुओं पर मार्गदर्शन करते हैं।"  (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news