राजनीति

सीएए का विरोध करने वाले प्रदर्शनकारी अब राजनीतिक पार्टी बनाएंगे
07-Jan-2021 8:13 PM
सीएए का विरोध करने वाले प्रदर्शनकारी अब राजनीतिक पार्टी बनाएंगे

लखनऊ, 7 जनवरी | उत्तर प्रदेश में सीएए और एनआरसी का विरोध करने वाले प्रदर्शनकारी अब एक राजनीतिक पार्टी बनाने की योजना बना रहे हैं जो उनके मुद्दों को उठाएगी। प्रस्तावित राजनीतिक दल का नाम राष्ट्रीय न्याय पार्टी होगा और इसके जरिए हर जिले के प्रदर्शनकारियों को एक मंच पर लाने का प्रयास किया जा रहा है।

यह अभियान बहुजन समाज पार्टी के पूर्व सांसद इलियास आजमी द्वारा चलाया जा रहा है, और चुनाव आयोग से चुनाव चिह्न् के रूप में 'तराजू' सिंबल के लिए अनुरोध किया गया है।

आजमी के अनुसार, पिछले साल सीएए (नागरिकता संशोधन अधिनियम) और एनआरसी (नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस) के विरोध को व्यापक समर्थन मिला था और जिन लोगों ने इसमें भाग लिया था, उन्होंने अपनी राजनीतिक संबद्धता के आधार पर काम नहीं किया।

उन्होंने कहा, "हमारा उद्देश्य समाज के कमजोर और दलित वर्गो, विशेषकर दलितों और मुसलमानों के लिए न्याय सुनिश्चित करना है। कई पूर्व विधायक भी नई पार्टी में शामिल होने के इच्छुक हैं। कई लोग जो विरोध प्रदर्शन का हिस्सा थे, अब चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं।"

इनमें रिहाई मंच के राजीव यादव, कांग्रेस के शाहनवाज आलम और हाल ही में समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाली सुमैया राणा शामिल हैं।

आजमी ने कहा कि अधिकांश राजनीतिक दल वोट बैंक की राजनीति को लेकर चिंतित है, लेकिन उनकी नई पार्टी मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करेगी।  (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news