राष्ट्रीय

बिल गेट्स अमेरिका के सबसे बड़े खेत मालिक हैं
17-Jan-2021 8:25 AM
बिल गेट्स अमेरिका के सबसे बड़े खेत मालिक हैं

सैन फ्रांसिस्को, 17 जनवरी | माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक और परोपकारी बिल गेट्स अमेरिका के 18 राज्यों में निजी खेतों के सबसे बड़े हिस्से के मालिक हैं। एक नई रिपोर्ट से यह पता चला है। लैंड रिपोर्ट के अनुसार, बिल और मेलिंडा गेट्स ने अमेरिका में 242,000 एकड़ जमीन जमा की, जिसमें लुइसियाना ((69,071 एकड़), अरकंसास ((47,927 एकड़) और नेब्रास्का (20,588 एकड़) में सबसे बड़ी जोत है।

बिल गेट्स भी फीनिक्स के बाहर 24,800 एकड़ से अधिक ट्रांजिशनल लैंड में हिस्सेदार हैं।

गेट्स इस समय 132 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ ब्लूमबर्ग अरबपतियों के सूचकांक में तीसरे स्थान पर हैं।

--आईएएनएस

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news