राष्ट्रीय

उत्तराखंड में कांग्रेस नेता ने राम मंदिर के लिए दान अभियान शुरू किया
17-Jan-2021 3:08 PM
उत्तराखंड में कांग्रेस नेता ने राम मंदिर के लिए दान अभियान शुरू किया

नई दिल्ली/देहरादून, 17 जनवरी | उत्तर प्रदेश के अयोध्या में नए राम मंदिर के निर्माण के लिए दान अभियान चल रहा है और उत्तराखंड के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता नवप्रभात ने रविवार को लोगों से मंदिर के निर्माण के लिए चंदा देने की अपील की। उन्होंने कहा कि वह और उनके स्वयंसेवक जगह-जगह जाकर मंदिर निर्माण के लिए लोगों से पैसे दान करने का आग्रह करेंगे।

एक वीडियो बयान में, उन्होंने कहा, "मैं लोगों से स्वेच्छा से पैसे दान करने की अपील करता हूं। हम मिले पैसों के बारे में एक रजिस्टर में नोट करेंगे और कुल संग्रह को एसडीएम को सौंप देंगे, ताकि मंदिर ट्रस्ट को भेजा जा सके।"

श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट ने शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद के साथ मिलकर राम मंदिर के निर्माण के लिए धन जुटाने के लिए अपना दान अभियान शुरू किया।

नवप्रभात ने कहा कि उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र विकासनगर में भाजपा का मुकाबला करने के लिए बूथ समितियों का गठन किया है। उन्होंने कहा, "भगवान राम राष्ट्रीय एकता के प्रतीक हैं और वे अकेले भाजपा के नहीं हैं। वह हर भक्त के हैं।"

कांग्रेस नेता ने कहा कि वह मस्जिद के लिए भी चंदा एकत्र करने का काम करेंगे, अगर समुदाय इसकी अनुमति देता है। अयोध्या के धनीपुर गांव में पांच एकड़ में मस्जिद का निर्माण प्रस्तावित है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को मंदिर निर्माण के लिए 5,00,100 रुपये का दान दिया था। दान अभियान 27 फरवरी तक जारी रहेगा। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news