राष्ट्रीय

महाराष्ट्र में कांटे की टक्कर जारी, बीजेपी को 502 सीट तो शिवसेना को 532 सीटों पर बढ़त
18-Jan-2021 4:25 PM
महाराष्ट्र में कांटे की टक्कर जारी, बीजेपी को 502 सीट तो शिवसेना को 532 सीटों पर बढ़त

शिवसेना को गढ़ कोकण में बीजेपी बड़ी जीत की ओर

महाराष्ट्र ग्राम पंचायत चुनावों के नतीजों से शिवसेना गदगद 

चंद्रकांत पाटिल ने शिवसेना को दी चेतावनी, अलग-अलग होकर लड़ो चुनाव 

कांटे की टक्कर, BJP 388 सीटों पर तो शिवसेना 371 सीटों पर आगे 

पराली में 7 में 6 सीटों पर एनसीपी का कब्जा, 1 बीजेपी के पास 

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके पृथ्वीराज चव्हाण को लगा तगड़ा झटका 

BJP अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील के गांव में शिवसेना का दबदबा 

औरंगाबाद के ढाकेफल गांव में महिलाओं ने बनाया रिकॉर्ड 

राधाकृष्ण विखे पाटिल को महाराष्ट्र पंचायत चुनाव में लगा बड़ा झटका 

331 ग्राम पंचायतों पर शिवसेना तो 266 पर BJP आगे 

14 गांवों ने अपनी मांगों लेकर ग्राम पंचायत चुनावों का बहिष्कार किया

जनलीक्षा पार्टी ने पडली ग्राम पंचायत पर पर हासिल की जीत

शिवसेना 323 सीटों पर आगे, बीजेपी ने 261 सीटों पर बना रखी है बढ़त

पहले 1,566 ग्राम पंचायतों में 31 मार्च 2020 को चुनाव होने वाले थे 

महाराष्ट्र सरकार के सामने आज सबसे बड़ी चुनावी चुनौती का दिन 

महाराष्ट्र सरकार के सामने आज सबसे बड़ी चुनावी चुनौती का दिन 

महाराष्ट्र पंचायत की 1,25,709 सीटों के लिए मतदान हुआ 

14 गांवों ने महाराष्ट्र में हुए ग्राम पंचायत चुनाव का बहिष्कार किया 

महाराष्ट्र ग्राम पंचायत चुनाव में 79 फीसदी वोटिंग हुई थी 

बीजेपी और शिवसेना के बीच कांटे की टक्कड़ जारी है. कभी बीजेपी आगे निकल रही है तो कभी शिवसेना आगे निकल रही है. अभी तक के चुनाव परिणा पर नजर दौड़ाएं तो बीजेपी के खाते में 502 सीट गई है तो शिवसेना के खाते में 532 सीटें जाती दिखाई दे रही हैं. एनसीपी के खाते में 372, कांग्रेस के खाते में 360 जबकि अन्य के खाते में 645 सीट जा चुकी हैं. 

महाराष्ट्र ग्राम पंचायत चुनाव में इस बार कई बड़े उलटफेर देखने को मिल रहे हैं. कोकण क्षेत्र से बीजेपी को बड़ी जीत मिलती दिखाई दे रही है. बता दें कि कोकण को शिवसेना का गढ़ माना जाता है.कोकण के मालवण में 5 ग्राम पंचायतों में BJP को बड़ी जीत हासिल हुई है. 
 
महाराष्ट्र ग्राम पंचायत चुनाव में बीजेपी और शिवसेना के बीच कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है. बीजेपी को अब तक 456 सीटें ​हासिल हुई हैं तो शिवसेना के खाते में 435 सीटें आई हैं. एनसीपी को इस चुनाव में 323 जबकि कांग्रेस को 331 सीटें मिलती दिख ​रही हैं. अन्य के खाते में अभी तक 620 सीट जाती दिखाई दे रही है. 

महाराष्ट्र ग्राम पंचायत चुनाव के अब तक के नतीजों ने शिवसेना को गदगद कर दिया है. इस चुनाव परिणाम ने साबित कर दिया है कि शिवसेना को अब केवल अर्बन पार्टी नहीं समझा जा सकता है. पहले शिवसेना की पहुंच केवल मुंबई और कोकण क्षेत्र तक ही मानी जा​ती थी लेकिन ग्राम पंचायत चुनाव के नतीजों ने बता दिया है कि शिवसेना की पैठ अब गांव तक भी है. 

महाराष्ट्र ग्राम पंचायत चुनाव के नतीजों ने चंद्रकांत पाटिल और बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. चंद्रकांत पाटिल के क्षेत्र से शिवसेना ने 9 में से 6 सीटों पर जीत दर्ज की है. बीजेपी की हार पर चंद्रकांत पाटिल ने शिवसेना को चेतावनी देते हए कहा कि अलग-अलग होकर लड़ो फिर अपनी ताकत दिखाओ. तीनों एक हो गए BJP अकेली पड़ गई.

महाराष्ट्र ग्राम पंचायत चुनाव के नतीजों में बीजेपी और शिवसेना के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. अभी तक के चुनाव नतीजों पर गौर करें तो बीजेपी 388 सीटों पर आगे है जबकि शिवसेना 371 सीटों पर आगे चल रही है. एनसीपी को अभी 279 जबकि कांग्रेस के पास 258 सीट मिली हैं. इस चुनाव में अन्य के खाते में अब तक 556 सीटें गई हैं. 

पराली में एनसीपी ने 7 में से 6 सीटों पर दर्ज की जीत, एक पर बीजेपी का कब्जा. इस ग्राम पंचायत पर इस लिए हर किसी की नजर थी क्योंकि यहां पर एक ही परिवार के पकंजा मुंडे और धनंजय मुंडे के बीच वर्चस्व की लड़ाई थी. एनसीपी की जीत ने धनंजय मुंडे की साख को बढ़ा दिया है. 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके पृथ्वीराज चव्हाण के गढ़ कराड में कांग्रेस को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है. चुनाव परिणों पर नजर डालें तो शेनोली शेरे और कार्वे गांव में BJP ने बाजी मार ली है जबकि उत्तरी कराड में NCP से कैबिनेट मंत्री बालासाहेब पाटील का पैनल विजयी हुआ है. यहां से NCP ने 10 में से 9 सीटों पर जीत हासिल की है.

महाराष्ट्र पंचायत चुनाव में इस बार कई तरह के बड़े फेरबदल देखने को मिल रहे हैं. बीजेपी से अलग होने के बाद शिवसेना ग्राम पंचायत चुनाव में काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे रही है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील के गांव कोल्हापुर के खानापुर से शिवसेना आगे चल रही है. शिवसेना का इस तरह से आगे बढ़ना BJP के साथ-साथ चंद्रकांत पाटील के लिए भी एक करारा झटका है.

महाराष्ट्र पंचायत चुनाव के इस बार के चुनाव में कई बड़े दिग्गजों को बड़ा झटका लगा है. इन दिग्गजों में BJP से चंद्रकांत पाटील, नारायण राणे, राधाकृष्ण विखे पाटील के नाम हैं. वहीं कांग्रेस पार्टी के पृथ्वीराज चव्हाण को भी पंचायत चुनाव में निराशा हाथ लगी है.

महाराष्ट्र ग्राम पंचायत चुनाव के परिणाम आने शुरू हो गए हैं. परिणाम आने के साथ ही औरंगाबाद जिले के ढाकेफल गांव में महिलाओं ने रिकॉर्ड बना दिया है. यहां 9 में से 9 सीटों पर महिला उम्मीदवारों को जीत दर्ज की है. बता दें कि महाराष्ट्र के 34 जिलों के 12,711 ग्राम पंचायतों में 15 जनवरी को वोटिंग हुई थी. 

अहमदनगर जिले के सीनियर लीडर राधाकृष्ण विखे पाटिल को बड़ा झटका लगा है. लोणी खुर्द गांव में 20 साल के बाद उनकी सत्ता चली गई है. 17 में से 13 सीटों पर परिवर्तन पैनल को जीत हासिल हुई है. राधाकृष्ण विखे पाटिल 2019 के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए थे.

महाराष्ट्र पंचायत चुनाव के परिणाम आने शुरू हो गए हैं. अभी तक के रुझान को देखें तो शिवसेना 331, बीजेपी 266, एनसीपी 221 और कांग्रेस 147 सीटों पर आगे चल रही है. 

पिछले साल अप्रैल से जून के बीच राज्य की 1,566 ग्राम पंचायतों में 31 मार्च 2020 को चुनाव होने वाले थे, लेकिन कोरोना की वजह से 17 मार्च 2020 को चुनाव कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया. इसके बाद चुनाव कार्यक्रम पूरी तरह रद्द कर दिया गया.

14 गांवों ने अपनी मांगों लेकर ग्राम पंचायत चुनावों का बहिष्कार किया है. ये लोग अपने क्षेत्र को नवी मुंबई नगर निगम का हिस्सा बनाने की मांग कर रहे हैं. जिले में 5 ग्राम पंचायतों में शुक्रवार को मतदान नहीं हुआ. अधिकारी ने बताया कि इन गांवों के निवासी पिछले 15 साल से आंदोलन कर रहे हैं और पिछले दो आम चुनावों में भी मतदान का बहिष्कार कर चुके हैं. इनकी मांगों को लेकर एक कमेटी बनाई गई है. इस संबंध में जिला प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा गया है.

5 सीट पर मनसे के उम्मीदवार आगे हैं. पहला परिणाम हतनकंगल ग्राम पंचायत से आया है. यहां जनलीक्षा पार्टी ने पडली ग्राम पंचायत पर झंडा फहराया है. विनय कोरे ने जीत हासिल की है.

अब तक रुझानों के मुताबिक, शिवसेना और बीजेपी में कड़ी टक्कर हो रही है. शिवसेना 323 सीट पर आगे चल रही है, बीजेपी ने भी 261 सीटों पर बढ़त बना रखी है. एनसीपी के खाते में 218, तो कांग्रेस को 136 सीट मिलती दिख रही है.

पिछले साल अप्रैल से जून के बीच राज्य की 1,566 ग्राम पंचायतों में 31 मार्च 2020 को चुनाव होने वाले थे, लेकिन कोरोना की वजह से 17 मार्च 2020 को चुनाव कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया. इसके बाद चुनाव कार्यक्रम पूरी तरह रद्द कर दिया गया.
 
महाराष्ट्र पंचायत चुनाव: सरपंच पद की हो रही नीलामी, EC ने 2 ग्राम पंचायत के चुनाव किए रद्द

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अगुवाई में 15 महीने पहले सत्ता संभालने के बाद शिवसेना-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-कांग्रेस महागठबंधन सरकार के सामने ये पहली बड़ी चुनावी चुनौती है.

महाराष्ट्र की राजनीति में आज का दिन अहम है. राज्य की 14,234 ग्राम पंचायतों में पर 12,711 सीटों पर 15 जनवरी को हुए चुनाव की मतगणना हो रही है. बाकी 1523 सीटों पर प्रत्याशी निर्विरोध विजयी हुए हैं. अब तक रुझानों के मुताबिक, शिवसेना और बीजेपी में कड़ी टक्कर हो रही है. फिलहाल शिवसेना 323 सीट पर आगे चल रही है. बीजेपी के प्रत्याशी 261 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अगुवाई में 15 महीने पहले सत्ता संभालने के बाद शिवसेना-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-कांग्रेस महागठबंधन सरकार के सामने ये पहली बड़ी चुनावी चुनौती है.सभी प्रमुख राष्ट्रीय दलों, राज्य दलों, क्षेत्रीय दलों और स्थानीय दलों के उम्मीदवारों के अलावा निर्दलीय भी इस महत्वपूर्ण चुनाव के लिए मैदान में थे.

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news