खेल

आईएसएल-7 : चेन्नइयन के सामने एटीकेएमबी की चुनौती
21-Jan-2021 10:02 AM
आईएसएल-7 : चेन्नइयन के सामने एटीकेएमबी की चुनौती

फातोर्दा (गोवा), 21 जनवरी | मौजूदा चैम्पियन एटीके मोहन बागान हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में पिछले दो मैचों से पांच अंक गंवा चुकी है। कोलकाता जाएंटस की टीम को मुंबई सिटी एफसी से हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एफसी गोवा के खिलाफ उन्हें ड्रॉ खेलना पड़ा था। एटीकेएमबी अब अपने अगले मुकाबले की तैयारी कर रही है। टीम को आज फातोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में चेन्नइयन एफसी से भिड़ना है। परिणाम अपने खिलाफ आने के बावजूद एटीकेएमबी के कोच एंटोनियो हबास का दावा है कि उनके ऊपर कोई दबाव नहीं है।

हबास की टीम ने इस सीजन में दूसरा सबसे कम 81 मौके बनाए हैं और टीम ने केवल 35 शॉट ही टारगेट पर लिया है। इसके अलावा मौजूदा चैम्पियन ने अब तक केवल 11 गोल हीं किए है, जोकि संयुक्त रूप से सबसे कम है।

एटीके मोहन बागान मुख्य खिलाड़ी रॉय कृष्णा ने सीजन के अपने पहले छह मैचों में पांच गोल किए थे, लेकिन पिछले पांच मैचों में उन्होंने केवल एक ही गोल किया है।

दोनों टीमें पिछली बार एक-दूसरे से भिड़ी थी तो उन्हें गोलरहित ड्रॉ खेलकर अंक बांटना पड़ा था।

चेन्नइयन की टीम अभी भी प्लेऑफ में नजरें लगाए हुई है। चेन्नइयन ने इस सीजन में सबसे ज्यादा क्लीन शीट बरकरार रखा है। हालांकि टीम अभी भी अपने खिलाड़ियों के चोट से परेशान है। राफेल क्रिवेलारो भी उनमें से एक है।

--आईएएनएस

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news