राष्ट्रीय

उज्ज्वला योजना के तहत 1 करोड़ और लाभार्थी जुड़ेंगे
01-Feb-2021 7:40 PM
उज्ज्वला योजना के तहत 1 करोड़ और लाभार्थी जुड़ेंगे

नई दिल्ली, 1 फरवरी | केंद्र सरकार ने सोमवार को अपनी उज्‍जवला योजना के दायरे का विस्तार किया, जिसके तहत एक गरीब परिवार की वयस्क महिला को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन प्रदान किया जाता है। यह मुफ्त गैस कनेक्शन उन्हें मिलता है, जिनके घर में खाना पकाने के लिए रसोई गैस उपलब्ध नहीं है। अब इस योजना में एक करोड़ और लाभार्थी जोड़े जाएंगे।

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को 2021-22 के बजट प्रस्तावों की घोषणा करते हुए कहा कि उज्‍जवला योजना से अब तक 8 करोड़ परिवारों को लाभ मिला है और अगले साल, इस योजना को 1 करोड़ और लाभार्थियों को कवर करने के लिए बढ़ाया जाएगा।

सरकार पहले ही 98 प्रतिशत से अधिक घरों में रसोई गैस कवरेज कर चुकी है और उज्ज्वला का विस्तार सभी घरों को कवर करेगा।

मंत्री ने अगले 3 वर्षो में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क में 100 और जिलों को जोड़ने का प्रस्ताव दिया। उन्होंने यह भी कहा कि जम्मू एवं कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में एक गैस पाइपलाइन परियोजना शुरू की जाएगी। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news