राष्ट्रीय

बजट से अर्थव्यवस्था में तेजी आएगी : कर्नाटक के मुख्यमंत्री
01-Feb-2021 7:41 PM
बजट से अर्थव्यवस्था में तेजी आएगी : कर्नाटक के मुख्यमंत्री

बेंगलुरु, 1 फरवरी | कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने सोमवार को कहा कि उनका मानना है कि बजट से अर्थव्यवस्था को तेजी मिलेगी, जो कोविड-19 महामारी के कारण बुरी तरह प्रभावित हुई है। यहां चल रहे विधानसभा सत्र से इतर उन्होंने कहा, "महामारी के बावजूद, यह एक गरीब और मध्यम वर्ग हितैषी बजट है।"

उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री ने आर्थिक पुनरुद्धार के साथ-साथ महामारी के नियंत्रण के लिए आवश्यक रणनीतियों की घोषणा की है।

"यह एक स्वागत योग्य पहल है कि कोविड -19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान को 35,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं और वित्त मंत्री ने आश्वासन दिया कि आवश्यकता पड़ने पर अधिक धनराशि प्रदान की जाएगी।"

उनके अनुसार, बजट का उद्देश्य कृषि क्षेत्र को मजबूत करना, कौशल विकास, बुनियादी ढांचे के विकास और औद्योगिक विकास को भी विशेष बल देना है।

उन्होंने कहा, "बजट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आकांक्षाओं के अनुसार 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने के लिए एक मंच प्रदान किया गया है।  (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news