राष्ट्रीय

बजट से नाखुश गहलोत ने कहा, लोगों को हुई निराशा
01-Feb-2021 7:45 PM
बजट से नाखुश गहलोत ने कहा, लोगों को हुई निराशा

जयपुर, 1 फरवरी | राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट पर नाराजगी जताते हुए कहा कि उन्हें बजट से बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन राज्य के लोगों को निराशा हुई है। एक ट्वीट में, उन्होंने कहा, "राजस्थान को केंद्रीय बजट से बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन राज्य के लोग इससे निराश हुए हैं। हमें उम्मीद थी कि पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को बजट में राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा मिलेगा, और राजस्थान को 'हर घर नल योजना' के लिए विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।"

गहलोत ने कहा, "आम आदमी के लिए इस बजट में एक बुरी खबर है, क्योंकि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई राहत नहीं दी गई है, बल्कि पेट्रोल और डीजल पर नया उपकर लगा दिया गया है। पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों का असर आखिरकार आम आदमी पर पड़ेगा।"

उन्होंने कहा कि बजट का पूरा फोकस केवल चुनावी राज्यों पर था। यह केंद्रीय बजट की तुलना से अधिक 'पांच चुनावी राज्यों का बजट' लगता है। एक बुरे दौर से गुजर रही अर्थव्यवस्था के लिए बजट में कोई उपाय नहीं किए गए हैं।  (आईएएनएस)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news