राष्ट्रीय

राजनाथ सिंह ने HAL के नए प्‍लांट का किया शुभारंभ, फाइटर जेट LCA Tejas का उत्‍पादन हो सकेगा दोगुना
02-Feb-2021 7:33 PM
राजनाथ सिंह ने HAL के नए प्‍लांट का किया शुभारंभ, फाइटर जेट LCA Tejas का उत्‍पादन हो सकेगा दोगुना

-माया शर्मा

बेंगलुरू: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को यहां हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के नए प्‍लांट का उद्घाटन किया, इससे भारत में बने फाइटर जेट LCA Tejas का उत्‍पादन दोगुना किया जा सकेगा. इस मौके पर रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत अपनी रक्षा के लिए दूसरे देशों पर निर्भर नहीं रह सकता. उन्होंने कहा कि ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान' के तहत देश अपनी रक्षा उत्पादन क्षमताओं को बढ़ाने की दिशा में तत्पर है. हल्का लड़ाकू विमान तेजस न केवल स्वदेशी है बल्कि अनेक मानकों पर अपने विदेशी समकक्षों से बेहतर और अपेक्षाकृत सस्ता भी है.

राजनाथ सिंह ने कहा, ‘‘अनेक देशों ने तेजस में रुचि दिखाई है. भारत कुछ साल में रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में 1.75 लाख करोड़ रुपये के लक्ष्य को हासिल करेगा.'' HAL के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक आर माधवन ने हाल ही में कहा था कि 48,000 करोड़ रुपये के सौदे के तहत तेजस एलसीए की भारतीय वायुसेना को आपूर्ति मार्च 2024 से शुरू होगी और 83 लड़ाकू विमानों की आपूर्ति पूरी होने तक हर साल करीब 16 विमानों को शामिल किया जाएगा. 

माधवन ने यह भी कहा था कि अनेक देशों ने तेजस खरीदने में रुचि दिखाई है और निर्यात का पहला ऑर्डर अगले कुछ साल में आ सकता है.गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में सुरक्षा पर मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीएस) ने 13 जनवरी को इस सौदे को मंजूरी दी थी. (इनपुट भाषा से भी)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news