राष्ट्रीय

भाजपा सांसद ने किसानों के मुद्दे पर राज्यसभा में विपक्ष पर साधा निशाना
03-Feb-2021 6:49 PM
भाजपा सांसद ने किसानों के मुद्दे पर राज्यसभा में विपक्ष पर साधा निशाना

नई दिल्ली, 3 फरवरी | मौजूदा बजट सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस की शुरूआत करते हुए, असम के भाजपा सांसद भुवनेश्वर कलिता ने बुधवार को राज्यसभा में विपक्ष पर किसानों के विरोध और सीएए विरोधी आंदोलन को लेकर निशाना साधा। कलिता ने कहा, "कृषि कानूनों को संसद के दोनों सदनों द्वारा पारित किया गया है, इसलिए किसानों के विरोध प्रदर्शन को दूसरे शाहीन बाग में बदलने की कोशिश न करें। नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के घोषणा पत्र का हिस्सा था और जनता ने निर्णायक बहुमत से सरकार चुनी थी।"

असम के सांसद ने बाद में फोन पर कहा, "विपक्ष किसानों के मुद्दे का राजनीतिकरण कर रहा है।"

उन्होंने कहा कि इस साल होने वाले असम विधानसभा चुनाव में सीएए विरोधी आंदोलन का समर्थन करने वालों को हार का सामना करना होगा।

हजारों की संख्या में किसान दो महीने से अधिक समय से दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि पिछले साल सितंबर में लागू किए गए तीन कृषि कानूनों को निरस्त किया जाए। (आईएएनएस)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news