राष्ट्रीय

केरल पीएससी माकपा की भर्ती एजेंसी में बदल गया है : नड्डा
03-Feb-2021 9:19 PM
केरल पीएससी माकपा की भर्ती एजेंसी में बदल गया है : नड्डा

 तिरुवनंतपुरम, 3 फरवरी | भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने केरल लोक सेवा आयोग (केपीएससी) में अपनी ही पार्टी के लोगों को भर्ती करने के आरोपों के साथ बुधवार को सत्तारूढ़ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्‍सवादी (माकपा) पर जमकर निशाना साधा। नड्डा ने आरोप लगाया कि केपीएससी को माकपा की भर्ती एजेंसी में तौर पर तब्दील कर दिया गया है।

नड्डा ने तिरुवनंतपुरम में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) सरकार पिछले दरवाजे के माध्यम से माकपा कैडर की भर्ती करके सरकारी नौकरियों को भर रही है। उन्होंने कहा कि सरकारी विभागों में कई अस्थायी कर्मचारियों को स्थायी किया जा रहा है, जिससे राज्य पीएससी अप्रासंगिक हो गया है।

नड्डा केरल के दो दिवसीय दौरे पर गए हुए हैं। नड्डा ने कहा कि कांग्रेस और माकपा एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। भाजपा प्रमुख ने कांग्रेस पर सबरीमाला मंदिर मुद्दे पर कुछ वोट हासिल करने के लिए उपासकों एवं श्रद्धालुओं की पीठ पर छुरा घोंपने का भी आरोप लगाया।

उन्होंने कांग्रेस नेताओं रमेश चेन्निथला और ओमन चांडी पर आपराधिक मामलों में शामिल होने का आरोप लगाया। भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस और माकपा ने पश्चिम बंगाल में चुनाव से पूर्व गठबंधन किया है, लेकिन केरल में वे सुविधा की राजनीति करने के लिए एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

नड्डा ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन पर भी हमला बोला और कहा कि वह संविधान पर हमला कर रहे हैं। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट के खिलाफ विधानसभा का प्रस्ताव खतरनाक है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि माकपा सरकार कोविड-19 महामारी से पार पाने में विफल रही है और राज्य में देशभर में कोरोनावायरस के सबसे अधिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य में पॉजिटिविटी दर राष्ट्रीय औसत से पांच गुना है और महामारी से निपटने के लिए केरल सरकार द्वारा एक गंभीर आत्मनिरीक्षण की आवश्यकता है।

नड्डा ने कहा कि केरल में भारतीय जनता पार्टी में कोई असंतोष नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा की वरिष्ठ नेता सोभा सुरेंद्रन से जुड़े मुद्दे को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि कुछ छोटे मुद्दे हो सकते हैं, जिसे राज्य भाजपा में असंतोष नहीं कहा जा सकता है। उन्होंने जोर दिया कि पार्टी एक इकाई के रूप में काम कर रही है। (आईएएनएस)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news