राष्ट्रीय

महामारी के दौरान संघों की सहायता के लिए खेल संहिता में छूट दी गई : रिजिजू
03-Feb-2021 10:23 PM
महामारी के दौरान संघों की सहायता के लिए खेल संहिता में छूट दी गई : रिजिजू

(Photo: IANS/PIB)

नई दिल्ली, 3 फरवरी | खेल मंत्री किरण रिजिजू ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान राष्ट्रीय खेल विकास संहिता 2011 में छूट प्रदान की गई ताकि राष्ट्रीय खेल संघों (एनएसएफ) की मदद की जा सके। मंत्रालय ने सोमवार को सभी एनएसएफ और भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) को भेजे गए पत्र में कहा कि उसने खेल संहिता में छूट क्लॉज का उपयोग किया है, जिसके तहत किसी भी प्रावधान से संबंधित नियमों को शिथिल करने की शक्ति होगी। 

रिजिजू ने कहा, " कोविड-19 महामारी के दौरान हमने महासंघ को छूट दी थी। नवीकरण और चुनाव के लिए आपको शारीरिक गति की आवश्यकता होती है जो संभव नहीं था। खेल संघों की मान्यता के लिए खेल संहिता में दिशानिर्देश हैं।" 

उन्होंने कहा, " लेकिन कोविड जैसी विशेष परिस्थितियों के दौरान, ऐसी मदद प्रदान करना नैतिक कर्तव्य है। हम महामारी के दौरान किसी को दंडित नहीं कर सकते।" 

इससे पहले, वकील से खेल कार्यकर्ता बने राहुल मेहरा ने कहा कि पत्र 'पूरी तरह से अवैध' था।

मेहरा ने आईएएनएस से कहा, " मंत्रालय ने अपने अधीन में एनएसएफ को स्वच्छ खेलों के लिए संहिता का पालन करने की वकालत की। अब यह एनएसएफ का समर्थन करने के लिए अलग बातों का सहारा ले रहा है क्योंकि उनमें से कई सुशासन के लिए सरकारी दिशानिर्देशों का पालन नहीं करते हैं।" (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news