राष्ट्रीय

प्रियंका ने रेमडेसिवीर 'जमाखोरी' के लिए बीजेपी पर निशाना साधा
19-Apr-2021 4:16 PM
प्रियंका ने रेमडेसिवीर 'जमाखोरी' के लिए बीजेपी पर निशाना साधा

नई दिल्ली, 19 अप्रैल | कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस की कथित रूप से रेमडेसिवीर इंजेक्शन की जमाखोरी के लिए निंदा की। यह इंजेक्शन कोरोना रोगियों के लिए जीवन रक्षक दवा है। उन्होंने हिंदी में ट्वीट किया, "जब देश के कोने-कोने से लोग रेमडेसिविर उपलब्ध कराने की गुहार लगा रहे हैं और तमाम लोग जान बचाने के लिए किसी तरह एक शीशी रेमडेसिविर जुटाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं, उस समय जिम्मेदार पद पर रह चुके भाजपा नेता का रेमडेसिविर की जमाखोरी करने का कृत्य मानवता के खिलाफ अपराध है।"

मुंबई पुलिस के अधिकारियों ने दावा किया था कि रेमडेसिवीर की कम से कम 60,000 शीशियों को ब्रुक फार्मा ने शहर के विभिन्न स्थानों जैसे विले पार्ले, मलाड, कांदिवली, ब्रुक फार्मा द्वारा दक्षिण मुंबई में संग्रहित किया गया था।

लेकिन विपक्षी नेता देवेंद्र फड़नवीस, ब्रुक फार्मा के अधिकारी का 'बचाव' करने के लिए पुलिस कार्यालय गए, जिसे पुलिस ने आपूर्ति पर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था।

रिपोर्ट के अनुसार, फार्मा कंपनी की दमन और दीव में अपनी मेन्यूफैक्चरिंग कंपनी है। जानकारी के अनुसार बीजेपी एमएलसी ने महाराष्ट्र में कोविड रोगियों के लिए इंजेक्शन खरीदने के लिए कंपनी को अप्रोच किया था।

अपने बचाव में फड़नवीस ने सफाई दी है कि फार्मा कंपनी ने सभी अनुमतियां प्राप्त कर ली हैं और महाराष्ट्र को इंजेक्शन उपलब्ध करा रही हैं।

वहीं शिवसेना ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि, रेमडेसिवीर बांटने के लिए बीजेपी ने गुजरात राज्य के प्रदेश अध्यक्ष की तरह ही स्टॉक खरीदे। साथ ही शिवसेना ने पूछा, "फडणवीस जैसे निजी व्यक्ति ने गुजरात से रेमडेसिवीर स्टॉक कैसे खरीदा, जब केवल सरकार को बिक्री की अनुमति है।" (आईएएनएस)
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news