राष्ट्रीय

कानपुर में ऑक्सीजन ब्लैक मार्केटिंग रैकेट का भंडाफोड़
22-Apr-2021 1:44 PM
कानपुर में ऑक्सीजन ब्लैक मार्केटिंग रैकेट का भंडाफोड़

कानपुर (उप्र), 22 अप्रैल | कानपुर पुलिस आयुक्तालय की अपराध शाखा ने ऑक्सीजन ब्लैक-मार्केटिंग रैकेट का भंडाफोड़ किया और 51 सिलेंडर बरामद किए। इस सिलसिले में शहर के गोविंद नगर इलाके में गैस एजेंसी के मालिक को गिरफ्तार किया गया है।

डीसीपी (अपराध) सलमान ताज पाटिल के अनुसार, जांच से पता चला कि एजेंसी मालिक ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी में शामिल था।

पाटिल ने कहा, "ऑक्सीजन सिलेंडरों की कालाबाजारी की शिकायतों के बाद हमने गोविंद नगर इलाके में नाद लाल चौराहे के पास गैस एजेंसी के मालिक की निगरानी की।"

पुलिस ने गोदाम से लगभग 51 बड़े और छोटे ऑक्सीजन गैस सिलेंडर जब्त किए और एजेंसी के मालिक जसवंत सिंह को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।

पुलिस अधिकारी ने कहा, "हम पिछले कुछ दिनों में ऑक्सीजन सिलेंडर की बिक्री और खरीद से संबंधित ब्योरा मांग रहे हैं। अगर उसके खिलाफ आरोप सही पाए जाते हैं तो उसे आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत उसे गिरफ्तार किया जाएगा।"

घटना के बाद सिटी पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने ऑक्सीजन सिलेंडर की जमाखोरी, अवैध खरीद या बिक्री के खिलाफ चेतावनी दी।

स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की कानपुर इकाई ने पिछले गुरुवार को 265 रेमेडेसिविर इंजेक्शन के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया था, जो काला बाजारी करते थे।

उन्होंने आगे कहा कि "इनमें से कुछ सिलेंडर को होम आइसोलेशन में मौजूद कोविड-19 मरीज को काफी ऊंचे दामों में बेचा जा रहा है।" (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news