राष्ट्रीय

दूसरे राज्यों के 31 कोरोना मरीज त्रिपुरा केयर सेंटर से फरार
22-Apr-2021 7:53 PM
दूसरे राज्यों के 31 कोरोना मरीज त्रिपुरा केयर सेंटर से फरार

अगरतला, 22 अप्रैल | दूसरे अलग-अलग राज्यों के कम से कम 31 कोविड मरीज गुरुवार को त्रिपुरा में एक अस्थायी केयर सेंटर से भाग गए हैं और पुलिस उनका पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर खोजबीन शुरू की है। अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) अनिर्बन दास ने कहा कि "ये लोग गुरुवार तड़के अगरतला के बाहरी इलाके में अरुंधति नगर में पंचायत राज प्रशिक्षण संस्थान के कोविड केयर सेंटर से भाग निकले।"


दास ने कहा, "हमने रेलवे स्टेशनों और हवाई अड्डों सहित सभी संभावित स्थानों को सतर्क कर दिया है। भागने वाले कोविड रोगियों का पता लगाने के लिए खोज जारी है।"

एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि "उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के 31 लोग हाल ही में त्रिपुरा स्टेट राइफल्स (टीएसआर) में राइफलमैन के रूप में भर्ती के लिए साक्षात्कार में भाग लेने आए थे। हालांकि, त्रिपुरा सरकार ने कोविड मामलों में उछाल को देखते हुए भर्ती के लिए बाहरी और शारीरिक टेस्ट स्थगित कर दिए।"(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news