राष्ट्रीय

मालदीव ने कोविड की चौथी लहर की घोषणा की
06-May-2021 7:24 PM
मालदीव ने कोविड की चौथी लहर की घोषणा की

माले, 6 मई | मालदीव के हेल्थ इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर (एचईओसी) ने घोषणा की है कि द्वीप राष्ट्र कोविड महामारी की चौथी लहर का सामना कर रहा है क्योंकि रोजाना संक्रमण के मामले लगातार चार दिनों तक रिकॉर्ड तोड़ रहा है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार एचईओसी के सदस्य मोहम्मद अली ने बुधवार को कहा कि हाल ही में संक्रमण में वृद्धि से नए वैरिएंट के प्रसार की संभावना बढ़ गई है।

इस बीच, हेल्थ प्रोटेक्शन एजेंसी (एचपीए) के आंकड़ों से पता चला कि रोजाना नये मामलों का रिकॉर्ड चौथे दिन टूट गया।

बुधवार को कुल 734 नए मामलों का पता चला, जिससे संक्रमण की कुल संख्या 32,665 हो गई।

इन नए संक्रमणों में, ग्रेटर माले के राजधानी क्षेत्र में 540 का पता चला, जबकि शेष बड़े पैमाने पर बसे हुए द्वीप थे।

वर्तमान में कोरोना से मरने वालों की संख्या 74 हो गई है।

अली ने राज्य के स्वामित्व वाली पीसीएम न्यूज के हवाले से कहा था कि धरमवंता अस्पताल के डीएच -11 फैसिलिटी के सभी आईसीयू बेड पर फिलहाल फुल हैं।

उन्होंने कहा कि बढ़ती संख्या में मरीजों की जरूरतों को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों की कमी है।(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news