बेमेतरा

बेमेतरा जिले को बहुत कुछ दे गए मुख्यमंत्री हर जरूरी मांग को किया पूरा-छाबड़ा
04-Oct-2021 7:23 PM
 बेमेतरा जिले को बहुत कुछ दे गए मुख्यमंत्री हर जरूरी मांग को किया पूरा-छाबड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 4 अक्टूबर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बेमेतरा आगमन बेमेतरा जिले और विशेषकर बेमेतरा विधानसभा के लिए अविस्मरणीय रहा ।  मुख्यमंत्री ने अपने प्रवास के दौरान बेमेतरा में प्रारंभ किए गए स्वामी आत्मानंद की स्मृति उत्कृष्ट अंग्रेजी स्कूल शिवलाल राठी पहुंचकर वहां अध्ययनरत बच्चों के लिए बनाए गए लैब का उद्घाटन किया । साथ ही मुख्यमंत्री ने विद्यालय भ्रमण कर किए गए कार्यों का अवलोकन किया एवं अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से संवाद किया ।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्कूल से निकलकर गांधी मैदान पहुंचे जहां उन्होंने बेमेतरा के प्राचीन स्वतंत्रता संग्राम के मुख साक्षी रहे गांधी मैदान का जीर्णोद्धार एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया । ज्ञात हो कि अतिक्रमण से भरे इस जगह को पून: इसका सम्मान स्थापित करने एवं शहर सौंदर्यीकरण के अंतर्गत बेमेतरा विधायक के प्रयासों से नगर पालिका द्वारा इस कार्य को कराया गया है ।

जिससे शहर में सास्कृति एवं राजनीतिक सभाओं के लिए एक व्यवस्थित स्थल उपलब्ध हुआ है मुख्यमंत्री ने इस दौरान गांधी मैदान से लगे श्री राम मंदिर प्रांगण द्वार का लोकार्पण किया गांधी मैदान से मुख्यमंत्री किसान सम्मेलन में भाग लेने बेसिक स्कूल मैदान पहुंचे जहां विशाल जनसभा को संबोधित किया ।  इससे पूर्व बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने अपने स्वागत संबोधन में बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र की जनता की ओर से मांग पत्र का मुख्यमंत्री के समक्ष वाचन किया साथ ही बेमेतरा जिला चिकित्सालय में मेडिकल कॉलेज प्रारंभ करने की भी मांग एव बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भिभौरी जो मुख्यमंत्री के कार्यकाल में उप तहसील का दर्जा हासिल किया था उसे जनता की सुविधाओं को एवं प्रशासन में कसावट लाने हेतु भीभौरी को पूर्ण तहसील का दर्जा प्रदान किए जाने की मांग,बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवरबीजा जो आसपास के 20 से 25 ग्राम पंचायतों का मुख्य रूप से व्यवसायिक एवं शिक्षा का केंद्र है देवरबीजा में शासकीय महाविद्यालय प्रारंभ किए जाने एवं युवाओं में कौशल विकास हेतु शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र प्रारंभ किए जाने की मांग, बेमेतरा जिला मुख्यालय में संचालित जिला अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था हेतु विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति तथा जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन की व्यवस्था किए जाने की मांग, बेमेतरा शहर में बजट में प्रस्तावित आडोटिरियम की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान किए जाने की मांग।

 बेमेतरा में  संचालित कृषि महाविद्यालय का नाम बेमेतरा के लोकप्रिय विधायक स्वर्गीय दाऊ रेवेन्द्र सिंह वर्मा के नाम पर किए जाने हेतु एवं विधानसभा साजा कृषि महाविद्यालय का नाम पूर्व विधायक स्वर्गीय कुमारी देवी चौबे के नाम से किए जाने तथा बेमेतरा जिले में संचालित मातृत्व शिशु चिकित्सालय का नाम बेमेतरा के पूर्व विधायक स्वर्गीय डॉक्टर चेतन सिंह वर्मा के नाम किए जाने की मांग, बेमेतरा नगर पालिका में व्यवस्थित स्वामी विवेकानंद स्टेडियम में पूर्ण जिम साजो समान तथा स्विमिंग पूल के साथ ही खेल समान हेतु 2.50 करोड़ रु तथा बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के बेरला नगर पंचायत में इंडोर स्टेडियम के लिए 50 लाख रु स्वीकृत किए जाने की मांग, बेमेतरा शहर में विधि महाविद्यालय प्रारंभ किए जाने की मांग,अधोसरचना मद से  बेमेतरा नगर पालिका परिषद को 05 करोड़ एव नगर पंचायत बेरला को 02 रुपए प्रदान किए जाने की मांग,बेमेतरा विधानसभा में कृषि प्रधान फूड प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित किए जाने की मांग,बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के बेरला शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 30 बिस्तर अस्पताल को 50 बिस्तर किए जाने एवं विशेषज्ञ चिकित्सक नियुक्ति किए जाने की मांगों को मुख्यमंत्री की उपस्थिति में मंच के माध्यम से रखा जिस पर अपने अभिभाषण में मुख्यमंत्री ने विधायक  द्वारा रखी गई सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन देते हुए कहा कि हमारी सरकार मांगों तथा घोषणा पत्र की बातों को पूरा करती है । साथ ही नहीं कहे अनेकों कार्य को भी पूरा कर रही है मुख्यमंत्री किसान सम्मेलन समापन कर न्यू सर्किट हाउस पहुंचे जहां उन्होंने बेमेतरा जिले में निवासरत समाज की प्रतिनिधियों से मुलाकात की एवं समाज की ओर से रखे गए मांग पत्र को पूरा करने हेतु अपनी प्रतिबद्धता जताई लगभग 35 समाज के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से पृथक पृथक शिष्टमंडल के साथ मुलाकात की । रात्रि विश्राम के दूसरे दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की इस बैठक को समाप्त कर मुख्यमंत्री ने बेमेतरा जिले के पत्रकारों के साथ पत्रकार वार्ता की तथा पत्रकार वार्ता कर मुख्यमंत्री जिला अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव की अग्रिम तैयारी हेतु तैयार किए गए ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया साथ ही मुख्यमंत्री ने जिला चिकित्सालय में लायंस क्लब सिटी बेमेतरा द्वारा दान में स्थापित किए गए डायलिसिस यूनिट का भी लोकार्पण किया । इस यूनिट के प्रारंभ हो जाने से जिले की किडनी रोगियों को अब बड़े शहरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा मुख्यमंत्री ने अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान समाज के सभी वर्गों को स्वयं से मिलने एवं संवाद करने का अवसर दिया ।  जिससे बेमेतरा जिले में उनके इस संवाद की प्रशंसा की जा रही है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news