बेमेतरा

मुख्यमंत्री ने क्षेत्र की जनता की अपेक्षाओं से अधिक विकास कार्यों की घोषणाएं की हैं-विधायक
05-Oct-2021 5:17 PM
मुख्यमंत्री ने क्षेत्र की जनता की अपेक्षाओं से अधिक विकास कार्यों की घोषणाएं की हैं-विधायक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 5 अक्टूबर। 
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेमेतरा दौरे से क्षेत्र की जनता में खुशी का माहौल है क्योंकि मुख्यमंत्री के द्वारा करीब 500 करोड़ लागत के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया गया इसके अलावा नवनिर्मित गांधी मैदान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया। 

मुख्यमंत्री ने क्षेत्र की जनता की अपेक्षाओं से अधिक विकास कार्यों की घोषणाएं की है, इसके लिए बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू और कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के प्रति आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने गांधी प्रतिमा का अनावरण कर उनके आदर्शों को अपनाने का संदेश दे सच्चे अर्थों में उन्हें श्रद्धांजलि दी। गांधी मैदान का कायाकल्प हो गया एवं नगर का एक दर्शनीय स्थल बन गया है। अब यहां धार्मिक और सामाजिक आयोजन आसानी से हो सकेंगे।  

दो करोड़ के विकास कार्यों की मिली सौगात
विधायक आशीष छाबड़ा के प्रयासों की बदौलत विधानसभा क्षेत्र को 01 करोड़ 99 लाख 95 हजार रूपए  के  विकास कार्यो की सौगात मिली है । 
 प्रदेश के पहुंच विहीन सभी शासकीय भवनों-स्कूल-कॉलेज, आंगनबाड़ी, अस्पताल, धान संग्रहण केंद्र, सार्वजनिक उपयोग के हाट बाजार, मेला स्थलों आदि को पक्के मार्ग से मुख्य मार्ग से जोडऩे के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा मुख्यमंत्री सुगम सडक़ योजना के अंतर्गत बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में 10 कार्यों हेतु 01 करोड़ 99 लाख रूपये की स्वीकृति प्राप्त हुई है। 

सुगम सडक़ योजना के अंतर्गत इन मार्गों को मिली स्वीकृति
 मुख्यमंत्री सुगम सडक़ योजना के अंतर्गत बेमेतरा विधानसभा में मुख्य मार्ग से आंगनबाड़ी एवं हाई स्कूल भवन बैजलपुर पहुंच मार्ग 20.00 लाख, मुख्य मार्ग से बस्ती आंगनबाड़ी भवन जिया पहुंच मार्ग निर्माण कार्य 19.99 लाख, सल्धा-हडगांव मुख्य मार्ग से प्राथमिक शाला भवन मंजगांव पहुंच मार्ग निर्माण कार्य 20.00 लाख, बेरला-लेजवरा मुख्य मार्ग से आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 1 भवन तारालिम पहुंच मार्ग निर्माण कार्य 20.20 लाख, मुख्य मार्ग से आंगनबाड़ी केंद्र भवन कुसमी (बेमेतरा )पहुंच मार्ग निर्माण कार्य 20.20 लाख, मुख्य मार्ग से नवागांव(भाठासोरही) बस्ती पहुंच मार्ग निर्माण कार्य 20.00 लाख, मुख्य मार्ग से प्राथमिक शाला एवं सोसाइटी भवन  आंदू पहुंच मार्ग निर्माण कार्य 20.00 लाख,मुख्य मार्ग से प्रात.शाला भवन डगनिया(ब) पहुंच मार्ग सह नाली निर्माण कार्य 19.98 लाख, आंनदगांव-खुडमुड़ा-भिभौरी मार्ग से प्रा.शाला/सांस्कृतिक मंच आंनदगांव पहुंच मार्ग निर्माण कार्य 19.98 लाख, भरचट्टी मुख्य मार्ग से आंगनबाड़ी भवन भरचट्टी पहुंच मार्ग निर्माण कार्य 20.00 लाख रूपये स्वीकृत हुए । 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news