बेमेतरा

पुराने वादे पूरे हुए नहीं और मुख्यमंत्री नेे फिर से नए वादों की झड़ी लगा दी-विजय सिन्हा
05-Oct-2021 5:19 PM
पुराने वादे पूरे हुए नहीं और मुख्यमंत्री नेे फिर से नए वादों  की झड़ी लगा दी-विजय सिन्हा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 5 अक्टूबर। पुराने वादे पूरे हुए नही और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नेे फिर से नए वादों की झड़ी लगा दी है । दो अक्टूबर को जिला मुख्यालय में आयोजित किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने ढेर सारे वादे किए हैं ।  मुख्यमंत्री की इन घोषणाओं पर कटाक्ष करते हुए पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि चुनाव के समय कांग्रेस पार्टी ने जिले के लोगों से बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन इन वादों को पूरा करने को लेकर धरातल पर कुछ नहीं हुआ है अब फिर से मुख्यमंत्री द्वारा वादों की झड़ी लगा दी गई है । जिसका श्रेय स्थानीय जनप्रतिनिधि लेने में लगे हुए हैं, लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधि पुराने वादों पर बोलने को तैयार नहीं हैं ।  
 
उन्होंने जारी विज्ञप्ति में आगे कहा शुगर मिल, फूड प्रोसेसिंग प्लांट, डेयरी महाविद्यालय समेत अन्य वादे जिन पर अब तक कुछ नहीं हुआ है। इसके अलावा युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने, प्रदेश के पूर्ण शराबबंदी जैसे वादे पर मुख्यमंत्री और मंत्री गोलमोल जवाब दे रहे हैं। गंगाजल की सौगंध लेकर किए वादे भी कांग्रेस सरकार पूरा नहीं कर रही है तो ऐसी स्थिति में 2 अक्टूबर को मुख्यमंत्री द्वारा किसान सम्मेलन में की गई घोषणाओं को पूरा करने संभावना नहीं दिख रही है ।  हर जिले में मेडिकल कॉलेज केंद्र सरकार की योजना है लेकिन मुख्यमंत्री स्वयं इसकी घोषणा कर श्रेय लेना चाह रहे हैं । केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन योजना का श्रेय भी राज्य सरकार लेना चाह रही है ।  इसके अलावा फंड की कमी का हवाला देकर राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृत लाखों मकानों को निरस्त कर दिया है । ऐसी स्थिति में गरीब परिवारों के पक्के मकान का सपना पूरा नहीं हो पाएगा । मुख्यमंत्री ने जिले में शुगर मिल स्थापना की घोषणा की थी लेकिन अब उनके द्वारा इनकार किया जा रहा है ।  ऐसी स्थिति में 2 अक्टूबर को जिले की जनता से किए गए वादों का कोई औचित्य नहीं दिख रहा ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news