बेमेतरा

मातर महोत्सव में शामिल हुए विधायक
11-Nov-2021 4:46 PM
मातर महोत्सव में शामिल हुए विधायक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेरला, 11 नवंबर। 
धौराभाठा में आयोजित दीपावली उत्सव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में विधायक आशीष छाबड़ा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
विधायक ने गांव के पंडालों में विराजे माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों के खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर विधायक ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि इस गांव में फसल कटाई के बाद घर आने पर मातर का भव्य आयोजन करते हैं, मातर के आयोजन से छत्तीसगढ़ की संस्कृति की छटा बिखरती है । यहां लोक नृत्य की प्रस्तुति मे नवोदित प्रतिभाओं ने अपनी कला का परिचय दिया। ऐसे महोत्सव सामाजिक समरसता के प्रतीक है। छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति हमारी धरोहर है। छत्तीसगढ़ की पहचान न केवल भारत वर्ष में अपितु विदेशो में भी है, प्रदेश में जब से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बने है तब से प्रदेश की खुशहाली, एकजुटता, विकास हमारी बोली भाख़ा को आगे बढ़ाने का काम कर रहे है, पूरे विश्व में प्रसिद्ध हमारे भारत की संस्कृति है, देश में छत्तीसगढ़ की संस्कृति की अलग ही पहचान है ।

इस अवसर पर सूर्यप्रकाश शर्म, रामेश्वर देवांगन, धनराज बंजारे, जितेंद्र साहू, अजय ठाकुर, प्रवीण शर्मा, अशोक , भागवत आदि उपस्थित थे।

इन विकास कार्यों को मिली स्वीकृति
धौराभाठा में कबीर भवन निर्माण कार्य 02 लाख, माता शीतला मंदिर के समीप ज्योतिकक्ष निर्माण कार्य 03 लाख, गांव में सी.सी. रोड निर्माण कार्य 04 लाख रुपए, नल जल योजना के अंतर्गत  पाईप लाईन विस्तार घरों घर नल कनेक्शन हेतु 88 लाख रुपए, ग्राम छीराही में नल जल योजना के पाईप लाईन विस्तार 65 लाख रुपए, सुगम सडक़ योजना अंतर्गत 20 रुपए की पक्का रोड़ पहुच मार्ग निर्माण कार्य की स्वीकृति मिली है, धौराभाठा में लगभग 01 करोड़ 73 लाख रुपए से अधिक के विकास कार्यों का  निर्माण कार्य चल रहा है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news