बेमेतरा

मन में यदि प्रभु को पाने की व्याकुलता हो, तो कोई भी भेद आड़े नहीं आता- योगेश
01-Mar-2022 3:56 PM
मन में यदि प्रभु को पाने की व्याकुलता हो, तो कोई भी भेद आड़े नहीं आता- योगेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 1 मार्च ।
विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सिंघौरी में आयोजित नवधा रामायण में किसान नेता योगेश बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए । इस अवसर पर किसान नेता ने प्रभु श्री राम की पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों के खुशहाली की कामना की । समारोह में अंचल की विख्यात मंडलियों ने प्रभु श्री राम की महिमा का बखान किया ।

किसान नेता ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नवधा में प्रथम भक्ति संत सत्संग है । श्रेष्ठजनों के जिस सत्संग से जड़ता, मूढ़ मान्यताएं टूटती है, वह सत्संग सर्वोच्च कोटि का होता है। संत वे होते हैं जिनके पास बैठने पर हमारे अंत:करण में ईश्वर के प्रति ललक-जिज्ञासा पैदा होती है । मन में यदि प्रभु को पाने की आकुलता-विकलता हो तो जातिभेद, ऊंच-नीच का भेद कुछ भी आड़े नहीं आता। प्रभु राम ने शबरी को नवधा भक्ति के अनमोल वचन दिए। शबरी प्रसंग से यह पता चलता है की प्रभु सदैव भाव के भूखे हैं और अन्तर की प्रीति पर रीझते हैं ।

इस दौरान सुशील पुरी गोस्वामी, प्रकाश पुरी गोस्वामी, बलदाऊ सरपंच प्रतिनिधि, सिद्धू साहू, दुकलहा साहू, संतोष पुरी, रामाधार यादव, धंनु साहू, उमेद राम साहू, पंच राम साहू, गगू राम साहू आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news