सरगुजा

नर्मदापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सर्वसुविधायुक्त बनाने चल रही जोर-शोर से कवायद
17-Apr-2022 7:00 PM
नर्मदापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सर्वसुविधायुक्त बनाने चल रही जोर-शोर से कवायद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,17 अप्रैल।
सरगुजा जिला के मैनपाट नर्मदापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहां आपको लगेगा कि हम प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज करा रहे हैं। वर्तमान में कायाकल्प के प्रभारी डॉ. अनीश शाह और उनकी टीम लोगों को सही समय पर व्यवस्थित सुविधा दिलाने के लिए काम कर रही है। सभी वार्ड एक नए रूप में देखने को मिल रहे हैं, जहां मरीजों ने कहा यह हॉस्पिटल हमको ऐसा लग रहा है कि हम अंबिकापुर के प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज करा रहे हैं। नर्मदापुर की सुविधा को लेकर कई ग्राम पंचायत नजदीकी हॉस्पिटल न जाकर नर्मदापुर 20 से 25 किलोमीटर का सफर तय कर अपना उपचार करा रहे हैं।

टीम के द्वारा हॉस्पिटल को रंग-रोगन , साफ-सफाई, गार्डनिंग का कार्य मेडिकल ऑफिसर से लेकर चतुर्थ कर्मचारी कायाकल्प रूप दे रहे हैं, वहीं स्वास्थ्य एवम परिवार कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा स्वास्थ्य केंद्रों का रखरखाव साफ-सफाई व उच्च गुणवत्ता कायम रखने कायाकल्प योजना संचालित की गई है । इस योजना के तहत प्रदेश स्तर पर पहला स्थान हासिल करने वाले को 20 लाख, दूसरे को 10 लाख व तीसरे को 10 लाख का पुरस्कार दिया जाएगा।

पूरे प्रदेश के स्वास्थ्य केंद्रों में एक हिस्सा लेने के लिए नर्मदापुर स्वास्थ्य केंद्र अपनी दांव लगा दी है। चयनकर्ताओं को रिझाने के लिए नर्मदापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कायाकल्प प्रभारी अनीश शाह और उनकी टीम अभियान को सफल बनाने में लगे हुए हैं, जिसमें इमरजेंसी वार्ड ,जनरल वार्ड, पीएनसी वार्ड, डिलीवरी वार्ड एक नए रूप में देखने को मिल रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news